हरदा न्यूज़ : अज्ञात कारणों के चलते 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी !
हरदा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की व्रन्दावन कालोनी में बीती रात को एक बैंककर्मी के मकान में किराए से रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी। मृतक का नाम नवीन विश्वकर्मा उम्र 25 साल निवासी करेली जिला नर्सिह्नपुर है। युवक एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था। शुक्रवार रात करीब 9 बजे पुलिस को युवक के सुसाइड करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। आज शव को पीएम कर परिजनों सोप दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही आत्महत्या का खुलासा होगा। पुलिस मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल्स भी खंगाल रही है।