Sirali: सिराली नगर के ऐतिहासिक प्रसिद्ध तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर में पुण्य पावन श्रावण माह में पंडित दिनेश दाधीच के मुखारविंद से कथा अमृत रस वर्षा के साथ विधि विधान से कथा एवम् मंत्रोचार के साथ पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक किया जा रहा है। पार्थिव शिवलिंग के अभिषेक एवम् कथा का यह लगातार चौथा वर्ष है । जिसमें नगर की सैकड़ो बहने प्रतिदिन हिस्सा लेकर पार्थिव शिवलिंग बनाती है उनका अभिषेक पूजन कर उनका श्रृंगार कर भोग लगाकर आरती की जाती है ।
तत् पश्चात विषर्जन किया जाता है।पंडित ज्योतिषाचार्य दिनेश दाधीच द्वारा पूर्ण विधि विधान के साथ पार्थिव शिवलिंग का पूजन अर्चन एवं अभिषेक करवाया जा रहा है। मिट्टी से पार्थिव शिवलिंग बनाने की प्रक्रिया के दौरान शिव महापुराण एवम् आध्यात्मिक प्रवचन की अमृत रस वर्षा पंडित दिनेश जी के मुखारविंद से होती है।
कार्यक्रम के समापन दिवस शुक्रवार(02/08/2024) दोपहर 2.00 बजे से मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव पार्वती विवाह के साथ छप्पन भोग अर्पण किया जावेगा।
इस पावन पुण्य आयोजन में नगर की सैकड़ो महिलाए पुण्य लाभ प्राप्त कर रही है । इस धार्मिक आयोजन में नगर के सम्मानिय भक्तो के द्वारा मिट्टी एकत्रित करना उसे छान कर शिवलिंग बनाने योग्य बनाना एवं शिवलिंग के अभिषेक पूजन आरती के पश्चात उन्हें नदी में ले जाकर विसर्जन करने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया जा रहा है।इस आयोजन में समस्त नगरवासी मातृशक्ति का विशेष योगदान मिल रहा है।