हरदा / मध्यप्रदेश कयाकिंग केनोइंग एवं भारतीय कयाकिंग केनोइंग एसोसिएशन के तत्वाधान में 34 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर केनो स्प्रिंट चेम्पियनशिप भोपाल में गत दिवस आयोजित हुई। प्रतियोगिता में जिले के ग्राम बिछोला माल निवासी कनुप्रिया सिंह राजपूत ने 500 मीटर वर्ग में रजक पदक एवं 200 मीटर स्प्रिंट में कास्य पदक हासिल किया। गुरूवार को पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे ने कनुप्रिया की इस उपलब्धि के लिये मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
और उसे भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने और सिविल सर्विस में जाने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर यातायात प्रभारी संदीप सुनेस, खेल समन्वयक सलमा खान एवं कनुप्रिया के माता पिता उपस्थित थे। खेल समन्वयक सलमा खान ने इस अवसर पर बताया कि कनुप्रिया का चयन मध्य प्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल द्वारा अगस्त 2024 में हरदा जिले से हुआ था। कनुप्रिया खेल विभाग की अकादमी में रहकर निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग प्रतिवर्ष खिलाड़ियों का अलग अलग अकादमियों के लिये चयन करता है।