ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान’ के तहत गांवों व शहरों में आयोजित हो रहे हैं शिविर भाजपा ने श्री गुरू गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान दिवस को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस के रूप में ... आंगनवाड़ी केन्द्रों में ‘‘वीर बाल दिवस’’ मनाया गया: सशक्त वाहिनी की छात्राओं को यातायात थाने की कार्य... सिराली के जनकल्याण शिविर में नागरिकों की पात्रता पर्ची बनाई गई! नपा अध्यक्ष सहित पंचो ने वितरित की हरदा जिले ने ढाबों पर खुलेआम बिक रही शराब, आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध 6 प्रकरण ... बड़ी खबर टिमरनी: ग्राम गोंदागाव के प्राचीन श्री गंगेश्वरी मठ की भूमि से दबंगों का लगभग 110 एकड़ भूमि... हंडिया: भाजपा ने गुरुद्वारे में मनाया वीर वाल दिवस,गुरु गोबिंद सिंह जी के दोनों साहिबजादो को याद किय... हरदा :- मुरलीधर पाटिल ने सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए भूमि दान की। कलेक्टर को सौंपा दान पत्र हरदा: सूचना के अधिकार में गांव के उप सरपंच को नहीं दी जा रही जानकारी, ग्राम पंचायत पिपल्या में सरपंच... Aaj ka rashifl: आज दिनांक 26 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे।

हरदा: यातायात पुलिस ने छात्र छात्राओं  को बताये यातायात नियम ओर सड़क दुर्घटना से बचाव के तरीके ! 

हरदा। जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम  हेतु विभिन्न प्रयास किये जा रहे है जिसके तहत  आज पुलिस अधीक्षक  अभिनव चौकसे के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा शासकीय हाई स्कूल रन्हाईकला में एक विशेष यातायात प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया ।

इस सत्र का उद्देश्य छात्रों को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करना था । प्रशिक्षण सत्र के दौरान थाना यातायात से सउनि बसंत चौधरी ने छात्रों को विभिन्न यातायात संकेतों, सड़क पर चलने के नियमों और सुरक्षित ड्राइविंग के तरीकों के बारे में जानकारी दी ।

उन्होंने छात्रों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट का उपयोग करने और सड़क पर सावधानी बरतने के महत्व पर जोर दिया , इसके अलावा, छात्र छात्राओं को सड़क पर सुरक्षित रहने के लिए विभिन्न उपायों के बारे में भी बताया गया । जिसमें बच्चों को नाबलिग रहते हुये वाहन नही चलाना चाहिए , सायकल हमेशा सड़क के बायी ओर चलाये । सड़क पार करते समय सड़क के दाये ओर बाये ओर देखे ओर यदि वाहन न आये तभी सड़क पार करें , जैबरा क्रासिंग पर ही सड़क पार करें । कभी भी दौड़ कर सडक पार न करे ।

- Install Android App -

यातायात पुलिस द्वारा बच्चों को भारत सरकार द्वारा संचालित गुड सेमेरिटन योजना की जानकारी दी गई राष्ट्रीय राजमार्ग एवं परिहवन मंत्रालय द्वारा चलायी जा रही गुड सेमेरिटन योजना के संबंध में जागरूक करते हुये बताया गया कि किसी गंभीर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर (01 घंटे के भीतर) अस्पताल पहुँचाकर घायल की जान बचाने पर सरकार द्वारा 5000 रूपये का ईनाम एवं एक प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा ।

स्कूल से 70 छात्र छात्राओं ने इस सत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया और यातायात नियमों के बारे में अपने सवाल पूछे । सत्र के अंत में, यातायात पुलिस ने छात्रों को यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने और अपने परिवार और दोस्तों को भी इसके बारे में बताने के लिए प्रेरित किया । जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ से प्राचार्य श्री सेनवाला पारशर , सहा.आ. प्रमोद उपाध्याय, आर.वी. मंडरई तथा यातायात थाने से सउनि बसंत चौधरी, आर. 61 विमल उपस्थित रहे ।

यातायात थाना प्रभारी संदीप सुनेश ने बताया की सड़क दुर्घटना की रोकथाम के उददेश्य से स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।

जिससे कि छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी हो, विद्यार्थी जीवन से ही नियमों का पालन करने की आदत डालनी चाहिए ताकि भविष्य में जब वे वाहन चलाने योग्य हो तब नियम अनुरूप वाहन चला कर सड़क दुर्घटना से बचे सके एवं स्वयं तथा दूसरों का जीवन बचा सके ।