ब्रेकिंग
उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने ‘विक्रमोत्सव’ कार्यक्रम के तहत ब्रह्म ध्वज स्थापित किया उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने हरदा में कैथ लैब का किया शुभारंभ हंडिया:श्री रामनवमी व ईद पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न!  हरदा: RTO कार्यालय शराबियों का बना अड्डा, शराबी बाहर के नहीं अंदर के ही कर्मचारी वीडियो फोटो आया साम... हंडिया : हंडिया जे ई की शिकायत पर एक किसान के ऊपर शासकीय कार्य में बाधा मामले में FIR हुई दर्ज! किसा... हरदा विधायक डॉ. दोगने की मांग पर मुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग द्वारा हरदा-इंदौर रेलवे लाइन परियोज... आज नवरात्रि पर जाने क्या है सोने का भाव नवरात्रि के अवसर लोग खरीदते है सोना म्यांमार में भूकंप से हजार से ज्यादा की लोगो की मौत,  शुक्रवार के बाद शनिवार को भी भूकंप के झटके लग... हनीट्रैप का मामला : युवती ने इंस्टाग्राम पर गुड़ व्यापारी से दोस्ती कर ठगे 10 लाख, मुन्नी माधुरी गिरफ... हरदा: नगर पालिका अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने अजनाल नदी तट पर श्रमदान कर "जल गंगा संवर्धन अभियान" का शुभार...

HDFC बैंक ग्राहकों के लिए बुरी खबर, इन लोंगो से वसूला जायेंगा ज्यादा ब्याज, जानें अपडेट

HDFC Bank Loan Holders : अगर आप लोन लेने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। आपको बता दें कि निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी के ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। एचडीएफसी बैंक ने चुनिंदा अवधियों पर फंड आधारित उधार दर यानी एमसीएलआर दरों में 10 बीपीएस की बढ़ोतरी की है।

HDFC Bank Loan Holders

एचडीएफसी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने लोन बस रेट में 5 बीपीएस और बेंचमार्क पीएलआर में 15 बीपीएस की बढ़ोतरी की है। ये दरें 25 सितंबर 2023 से लागू हैं। वहीं बैंक ने एमसीएलआर की बेंचमार्क सीमांत लागत 10 बीपीएस बढ़ा दी है। ये नई दरें 7 अक्टूबर से लागू हो गई हैं.

एचडीएफसी बैंक का नया एमसीएलआर

- Install Android App -

संशोधन के बाद एचडीएफसी बैंक ने ओवरनाइट एमसीएलआर दर 8.55 फीसदी से बढ़ाकर 9.55 फीसदी कर दी है. एचडीएफसी बैंक का एक महीने का एमएलसीआर 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.55 फीसदी से 8.65 फीसदी कर दिया गया है. 3 महीने की एमसीएलआर दर 5 बीपीएस बढ़कर 8.80 फीसदी से 8.85 फीसदी हो गई है. अर्धवार्षिक एमसीएलआर को 9.05 फीसदी से बढ़ाकर 9.10 फीसदी कर दिया गया है. 1 साल की एमसीएलआर दर 5 बीपीएस बढ़ाकर 9.15 फीसदी से 9.20 फीसदी कर दी गई है. 1 साल और 2 साल के एमसीएलआर को 9.20 फीसदी और 9.25 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा गया है.

एचडीएफसी बैंक का बेस रेट बढ़ा

जबकि एचडीएफसी बैंक की संशोधित आधार दर 9.25 फीसदी हो गई है जो 25 सितंबर से लागू है. इससे पहले आधार दर में 9.20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी जो जून से लागू थी.

एचडीएफसी बैंक के बेंचमार्क पीएलआर की बात करें तो यह 17.85 फीसदी सालाना है जिसे 25 सितंबर से लागू कर दिया गया है. इससे पहले बेंचमार्क पीएलआर 17.70 फीसदी सालाना था. इसे 16 जून से लागू कर दिया गया है.