HMPV वायरस चीन मे हुआ बेलगाम, कई देश सहमे! डब्ल्यूएचओ से मांगी चीन मे वायरस के प्रभाव की ताजा जानकारी
एशिया महाद्वीप मे वायरस को लेकर सभी देश अलर्ट मोड पर है क्यूंकि 4 वर्ष पूर्व कोरोना जो चीन के एक छोटे से शहर से निकला और पूरी दुनिया में आतंक फैलाया लाखों लोगो की मौत हो गई थी।कई देशों की अर्थव्यवस्था भी चरमरा गई थी।आज नए वायरस की बात सुनते सब सहम गए क्युकि ये चीन से ही है।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 : चीन से जुड़े इस खतरनाक वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस है।अभी चीन मिडिया मे जो जानकारी सामने आ रही है कि यह वायरस तेजी से फैल रहा है और इससे लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है।जिससे चिंतित कई देश
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीन से पूरी जानकारी मांगी है।
क्या है एचएमपीवी वायरस… ?
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) एक श्वसन तंत्र से संबंधित वायरस है, जो सभी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकता है। हालांकि, इसका सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों, छोटे बच्चों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों पर देखा जा रहा है।
कैसे फैलता है यह वायरस..?
यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है। संक्रमित व्यक्ति द्वारा खांसने, छींकने या हाथों के माध्यम से इसका संक्रमण फैल सकता है।
यदि आप इस वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति के करीब आते हैं, तो आपके भी संक्रमित होने की संभावना बढ़ जाती है।
कैसे है वायरस के लक्षण..?
एचएमपीवी संक्रमण के लक्षण आमतौर पर अन्य श्वसन संक्रमणों जैसे नाक बहना, गले में खराश और सिरदर्द और थकान महसूस होना,खांसी और बुखार, ठंड लगना और सांस लेने में कठिनाई आमतौर पर ये लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे लगते हैं, लेकिन समय पर ध्यान न देने पर ये गंभीर रूप ले सकते हैं।
क्या है एचएमपीवी का इलाज..?
मिडिया से मिली जानकारी के अनुसार इस वायरस का कोई विशेष इलाज या वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। डॉक्टर मरीजों को लक्षणों के आधार पर दवाइयां देते हैं। संक्रमण से बचने के लिए संक्रमित व्यक्ति से दूरी,हमेशा मास्क पहनना, नियमित हाथ धोना और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाना बेहद जरूरी है। संतुलित आहार और पर्याप्त नींद लें ताकि आपकी इम्यूनिटी मजबूत रहे। लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
चीन पर दुनिया की नजर
भारत समेत कई देश चीन में इस वायरस के प्रसार और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। WHO ने चीन से इस वायरस पर पूरी जानकारी देने की मांग की है।