ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। सुरक्षा घेरे मे दलित युवक की घोड़े पर बारात ! सुरक्षा के लिए तैनात थे 200 पुलिसकर्मी हरदा जिले की शासकीय अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं: कलेक्टर श्री सिंह हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूं उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठान को एक बर्ष पूर्ण होने पर रहटा खुर्द के ग्रामीणों ने निक... इटारसी: विहिप द्वारा राम नाम संकीर्तन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ । हरदा से नेमावर श्रद्धालुओं के लिए बनाया जाए पैदल मार्ग  जमना जैसानी फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को सौं... इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए...

ICAI ने किया बड़ा बदलाव, अब साल में तीन बार आयोजित होगी CA इंटर और फाउंडेशन की परीक्षा

हाल ही में आ रही शिक्षा जगत की खबरों के अनुसार इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ( ICAI) द्वारा आयोजित की जाने वाली CAफाउंडेशन और इंटर परीक्षाओं के पैटर्न में कुछ बदलाव की घोषणा की है| ICAI द्वारा किए गए बदलाव के अनुसार अब फाउंडेशन और इंटर की परीक्षाएं साल में तीन बार आयोजित की जा सकेंगे| अब तक ICAI की ओर से फाउंडेशन और CA इंटर की परीक्षा को साल में सिर्फ दो बार ही आयोजित किया जाता था| लेकिन अब देश भर के अभ्यर्थी इस परीक्षा के अंतर्गत 1 साल में तीन बार हिस्सा ले सकेंगे जरूरी बदलाव करने की घोषणा की गई है।

ICAI के सेंट्रल काउंसिल मेंबर धीरज खंडेलवाल द्वारा CA इंटर और फाउंडेशन की परीक्षा में बदलाव की घोषणा की गई है| धीरज खंडेलवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक पर ट्वीट करते हुए जानकारी साझा की है उन्होंने लिखा है “फाउंडेशन और CA इंटर लेवल के लिए साल में तीन बार परीक्षा आयोजित की जाएगी।

देश भर के CA करने वाले छात्रों के लिए लिया गया यह फैसला बहुत ही लाभकारी सिद्ध होने वाला है| छात्रों के भविष्य को देखकर फैसले को लिया गया है| इस फैसले के बाद देश भर के छात्र अब इस परीक्षा से जुड़ी जानकारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं| आगे हम आपको ICAI द्वारा आयोजित की जाने वाली CAइंटर एवं फाउंडेशन की परीक्षा के बारे में जरूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

ICAI आयोजित करता है CA के लिए परीक्षा –

अगर आप चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ICAI द्वारा आयोजित की जाने वाली CA की परीक्षा में हिस्सा लेना होगा। ICAI फाऊंडेशन परीक्षा चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए पहले चरण की परीक्षा या फिर यूं कहीं एक तरह से एंट्री लेवल परीक्षा है। इस परीक्षा को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास किए गए अभ्यर्थी दे सकते हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए सबसे पहले आपको CAफाउंडेशन की परीक्षा देना होगा| CA फाउंडेशन की परीक्षा में पास होने के बाद इस परीक्षा के दूसरे चरण जिसमें आपको CA इंटरमीडिएट का हिस्सा बनना होगा| CA इंटरमीडिएट में 3 से 4 विषय के ग्रुप से बनाए जाते हैं| फाउंडेशन क्लियर करने के बाद एक छात्रा द्वारा CA इंटरमीडिएट कोर्सेज के लिए आवेदन किया जा सकता है| फिर उसके बाद का फाइनल परीक्षा आयोजित की जाती है| यह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का आखिरी चरण है।

- Install Android App -

यहां देखें CA पैटर्न में बदलाव की जानकारी –

ICAI द्वारा का के पैटर्न में जो बदलाव करने की घोषणा की गई है| उसकी जानकारी आप विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं| हालांकि अभी तक इन वेबसाइट पर भी जानकारी को अपलोड नहीं किया गया है| जो भी पेटर्न्स में बदलाव किए गए हैं उनकी जानकारी कुछ दिनों बाद वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी| वहां जाकर आप विस्तार से इन नियमों एवं बदलाव के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। चार्टर्ड अकाउंटेंट करने वाले विद्यार्थियों को ICAI से जुड़ी एक बड़ी जानकारी देते हुए बताना चाहते हैं कि हाल ही में रंजीत कुमार अग्रवाल को ICAI का नया अध्यक्ष चुना गया है।

________________________________

यह भी पढ़े –