IMD Alert Update : राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान आज 3 अंक बढ़कर 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. हालांकि, यहां घना कोहरा देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल.
IMD Alert Update
देशभर में सर्दी ने अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है। कहीं घना कोहरा परेशान कर रहा है तो कहीं शीतलहर, बारिश और बर्फबारी से ठंड बढ़ती जा रही है. हालांकि, मैदानी इलाकों में ठंड से कुछ राहत मिलती दिख रही है. ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल.
दिल्ली की जलवायु
राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान आज 3 अंक बढ़कर 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. हालांकि, यहां घना कोहरा देखने को मिलेगा। साथ ही प्रदूषण में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. अगले कुछ दिनों में दिल्लीवासियों को ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी.
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का तापमान
दिल्ली के सफदरजंग में आज न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है. लोधी रोड में तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, ये भी सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. बादलों के कारण तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है.
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही ठंड और शीतलहर से राहत मिलेगी. उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के वैज्ञानिक और प्रभारी डॉ. मोहम्मद दानिश ने आजतक को जानकारी देते हुए बताया कि अफगानिस्तान के आसपास पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसके कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. हालांकि, बारिश की संभावना कम है और अगले एक सप्ताह तक धूप निकलने की संभावना है, जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी.
इन इलाकों में बारिश, बर्फबारी और कोहरा
स्काईमेट के मुताबिक, अगले 2 दिनों के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है। 23 और 24 दिसंबर को उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है. अंडमान निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी राजस्थान और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है।