ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

छतरपुर में छात्र ने प्रिंसिपल को मारी गोली!  पिता को बुलाकर खुद की शिकायत से छात्र था नाराज !

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 छतरपुर। एक प्रिंसिपल को छात्र की शिकायत उसके पिता से करना भारी पड़ गया। मामला जिले की धमोरा सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल का है।जहां छात्र द्वारा गोली मारने से प्रिंसिपल सुरेन्द्र सक्सेना की मौके पर मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर आरोपी छात्र प्रिंसिपल की स्कूटी लेकर फरार हो गया।पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुची पुलिस ने प्रिन्सिपल का शव अस्पताल पहुचाया। इधर सीसीटीवी फुटेज में छात्र नज़र आया। पुलिस ने घटना के बाद अपनी जांच पतारसी करने पर छात्र को नौगांव से गिरफ्तार कर लिया है।

स्कूल मे कट्टा लेकर आ रहा था।

पुलिस ने अन्य छात्रों से बात की तो पता चला की वह पिछ्ले 7 दिनॉ से कट्टा साथ लेकर स्कूल आ रहा था। वह सबको धमकाता था की कोई मेरे घर वालो से शिकायत करेगा उसको गोली मार दूँगा।

- Install Android App -

छात्राओं पर करता कमेँट

पुलिस को पूछताछ मे पता चला की छात्र अन्य सहपाठी छात्राओ को कमेँट और छेडछाड करता था । जिसकी शिकायत छात्राओ ने प्रिन्सिपल से की थी।प्रिन्सिपल ने उसके पिता को बुलाकर समझाया था इस से वह और नाराज हो गया था।

प्रिंसिपल को मारी गोली! 

शुक्रवार को छात्र स्कूल आया और लंच के बाद प्रिन्सिपल को खोजते बाथरूम मे पहुचा जहा प्रिन्सिपल को पीछे से गोली मारी उनके सिर मे लगी वो गिरे उन्हे अन्य छात्र वहां से चीखते हुये भागे। आरोपी छात्र सीधे प्रिन्सिपल कक्ष मे जाकर उनकी स्कूटी की चाबी लेकर वहा से फरार हो गया।इधर स्कूल में हंगामा मच गया।