मप्र से अस्थि विसर्जन करने गये एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत और 5 घायल! सीएम ने जताया गहरा दुख, घायलों के इलाज के लिए दिए निर्देश।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 चित्रकूट।वाहन चलाने जरा सी लापरवाही मे जान चली जाती है। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक ही परिवार अपने परिवार के सदस्य की अस्थियां विसर्जन के लिए प्रयागराज गए हुये थे । वहा लौटते समय उनका वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया। जिसमे 6 लोगो की मौत हो गई 5 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
ड्राईवर को आई झपकी
दुर्घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार घटना बोलेरो से प्रयागराज विसर्जन करने गया था। यहां से लौटते समय ड्राइवर को झपकी आने पर बोलेरो कार की सामने से आ रहे ट्रक टक्कर हो गई।
घायलों को पहुचाया अस्पताल
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में रैपुरा थाना क्षेत्र में झांसी मिर्जापुर हाईवे पर हादसा हुआ।
बोलेरो में सवार 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई।
यात्रियों में 49 वर्षीय जमुना अहिरवार, उनकी पत्नी फूला, 45 वर्षीय और उनका बेटा आकाश, 11 वर्षीय शामिल थे। अन्य पीड़ितों में राजा, 25 वर्षीय, राज 15 वर्षीय, नन्हे 65 वर्षीय, हरिराम 45 वर्षीय, मोहन 45 वर्षीय और रामू, 45 वर्षीय शामिल थे। समूह में मंगना, रामस्वरूप यादव और एक अज्ञात व्यक्ति भी शामिल थे।
पांच लोगों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यह परिवार छतरपुर से प्रयागराज परिवार के कामता अहिरवार की अस्थियाँ के विसर्जन के लिए गया हुआ था।
हादसे की सूचना पर अच्छा एसएसपी अरुण सिंह और डीआईजी शिवशरणप्पा मौके पर पहुंचे। बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। पांच लोग घायल हुए हैं गलत भी बहुत गंभीर बताई जा रही है
सीएम योगी ने दुख प्रकट किया
चित्रकूट की दुर्घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और अधिकारियो को यथासंभव मदद के लिये कहा।