हरदा। ब्राह्मण समाज हरदा द्वारा विप्र सामाजिक एकता एवं धर्म प्रचार के संकल्प के तहत जारी साप्ताहिक सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के 9 नवंबर 2024 को दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी अनंतानंद सरस्वती जी महाराज (पीठाधीश्वर राजगुरू मठ वाराणसी) के सानिध्य में हनुमान चालीसा महापाठ का गौरवमयी आयोजन किया गया। आयोजन की जानकारी देते हुए ब्राह्मण समाज के सचिव पं. उदय बेलापुरकर ने बताया कि संगठन द्वारा हनुमान चालीसा के दो वर्ष पूर्ण होने पर गौरवमयी आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया था । साथ ही दीपावली के उपरांत विप्र समाज का अन्नकूट महोत्स्व में 56 भोग का आयोजन भी किया जाना निर्धारित किया गया था। कार्यक्रम ठीक 7 बजे से सीताराम गार्डन सिविल लाइन थाने के सामने आयोजित हुआ। इसके पूर्व आयोजन को सफल बनाने के लिए संगठन के अध्यक्ष पं. रजनीश शर्मा ने बैठक मे सभी को कार्यो का दायित्व दिया था।
शनिवार को कार्यक्रम ठीक 7 बजे हनुमान चालीसा पाठ से प्रारंभ हुआ। इसके बाद उपस्थित सदस्यों ने भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में संचालक पं. प्रफुल्ल दुबे ने बताया कि दो वर्ष पूर्ण होने के साथ हनुमान चालीसा के 11000 पाठ संख्या भी पूर्ण हो चुकी हैं।
अध्यक्ष पं. रजनीश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित विद्वान आचार्यों, प्रकाण्ड पुरोहित जनों द्वारा पूर्ण मंत्रोच्चार से विप्र परम्परा का निर्वहन कर कार्यक्रम सुशोभित किया।
इस अवसर पर राजगुरु मठ वाराणसी के शंकराचार्य अनंतानंद सरस्वती जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में सभी उपस्थित विप्राण एवं क्षेत्र वासियों एवं समस्त सनातनी बंधुओ से भी आग्रह किया कि वे प्राचीन सनातन हिंदू धर्म की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहे एवं हिंदू धर्म को बढ़ावा देने हेतु सतत प्रयासरत रहें इस प्रकार के वैदिक धार्मिक सनातनी आयोजन होते रहे जिससे ये संदेश जाए कि सनातनी परंपराएं किस तरह हमें एक दूसरे से जोड़े रखती हैं। उन्होंने कहा कि सनातन हिंदू धर्म की परंपराओं को घर-घर पहुंचने का विशेष कार्य ब्राह्मण समाज के ऊपर होता है। अलग-अलग वार्षिक विधानों से हम हमारी अति प्राचीन सनातनी सभ्यता का निर्वहन करते हैं।
इसके बाद छप्पन भोग का नैवेद्य अर्पित कर गिरिराज जी श्रीनाथजी की आरती की गई एवं महाप्रसादी का आयोजन किया गया ब्राह्मण समाज वेलफेयर सोसाइटी के समस्त पदाधिकारी एवं हरदा के सैकड़ो विप्र जन उपस्थित थे।
कार्यक्रम में आभार पं. अरुण शर्मा ने व्यक्त किया।
इसके पूर्व हुए आयोजन मे जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी अनंतानंद सरस्वती जी महाराज (पीठाधीश्वर राजगुरू मठ वाराणसी) का गालव त्यागी ब्राह्मण समाज द्वारा गोसाई मंदिर मे पूजन कार्यकर्म आयोजित किया गया ।