ब्रेकिंग
MP Board Result 2025: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज सुबह 10 बजे, ऐसे करें डायरेक्ट चेक बिना किसी दिक्क...  25 मई से 3 जून तक तपेगा नौतपा: नौतपा के प्रारम्भ में तेज गर्मी हवा आँधी और बारिश होगी !  नीट एग्जाम में फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा 5 को किया गिरफ्तार,NEET में डमी कैंडिडेट के बदले वसूलते मोटी... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे सिवनी मालवा: शहर में नल जल योजना की धीमी रफ्तार नागरिक हो रहे हैं परेशान, हरदा: जंगल में आग लगाने के मामले में एक आरोपी को जेल भेजा हरदा: ट्यूबवेल के अवैध उत्खनन पर प्रभावी ढंग से रोक लगाएं कलेक्टर श्री जैन ने राजस्व अधिकारियों की ... हरदा: पेयजल योजना में लापरवाही बरतने वाली 3 एजेंसियों पर 1.12 लाख रुपए का अर्थदंड लगाया हंडिया: गांव गांव बिक रही अवैध शराब के विरोध में जनपद सदस्य, सरपंच उतरे मैदान में कलेक्टर से की मांग... हरदा: भुआणा के गुर्जर गौरव जिन्होंने अलग अलग क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन किया,उन्हें श्री भुआणा प...

रेवापुर बमनगांव माइनर में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग डी.के. सिंह किसानो के साथ कर रहे भेदभाव, किसी का बनाया केस तो किसी को दिया अभयदान, ये रिश्ता क्या कहलाता है। डीके साहब

हरदा। जिले के रेवापुर बमनगांव माइनर में आज कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग डी.के. सिंह का दौरा था। इस दौरान SDO भी मौजूद थे।

इस दौरान अधिकारियों के द्वारा माइनर से अवैध रूप से पानी लेने पर एक किसान का केस बनाया गया। वही कुछ जगह पर अवैध रूप से नहरों से पानी लेने की शिकायत मौके पर मकड़ाई एक्सप्रेस के प्रतिनिधि ने डीके सिंह से कहा कि सर आप जिस जगह खड़े हो वहा दो कुलाबे चल रहे थे। एक अवैध था। तो वो आग बबूला हो गए। ओर कहने लगे आपका यहां न खेत है। न ही की मामला फिर यहां राजनीति मत करो। आप कौन होते हो पूछने वाले।

- Install Android App -

जब मीडियाकर्मी ने अपना परिचय दिया तो वहां से तुरंत चले गए। लेकिन अवैध रूप से चल रहे कुलाबे को बंद करने की कार्यवाही उनके द्वारा नहीं की गई। ओर नहीं केस बनाया।

मालूम हो कि आज भी टेल क्षेत्र के किसानों को पानी नहीं मिल रहा। और जब नगर विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ही इस प्रकार भेदभावपूर्ण व्यवहार किसानो के साथ करने लगे तो छोटे अंतिम छोर के किसानों का क्या होगा। वो तो इस मूंग की फसल से वंचित रह जायेगे।

आखिर डीके साहब की ऐसी क्या मजबूरी थी कि अवैध रूप से चल रहे कुलाबे को न तो बंद किया और नहीं संबंधित किसान पर केस बनाया। आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है। की शिकायत सूचना जगह दिखाई तो साहब कहने लगे राजनीति मत करो।

अब राजनीति कौन कर रहा ये तो जनता समझदार है। सब जानती है। इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि रिश्वत का खेल नहर विभाग के अधिकारियों और दलालों के बीच जमकर चल रहा है।

इस संबंध में मकड़ाई एक्सप्रेस ने डीके सिंह से उनका पक्ष जानने के लिए कॉल किया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।