मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर। छोटी छोटी सी बात बड़े विवाद तक जा पहुंचती और थाने में मामला दर्ज हो जाता है। ऐसा ही एक मामला शहर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के बीच मारपीट हो गई।पुलिस ने चार छात्रों पर नामजद रिपोर्ट लिखी है।
क्या है पूरा मामला
भंवरकुआं पुलिस के मुताबिक घटना रामानुज छात्रावास आइइटी की बुधवार रात 12 बजे की है।मयूर दोस्त प्रतीक गुप्ता व पवन नमावानी के साथ दोस्त उदयसिंह तोमर का जन्मदिन मना रहा था।इसी दौरान सार्वजनिक स्थान पर पटाखे जलाने को लेकर विवाद हो गया और आरोपितों ने हमला कर दिया।
मयूर बिसोने निवासी आमला जिला बैतुल की शिकायत पर आरोपित काव्यांस भार्गव,सुधांशु मिश्रा,ऋतिक सिंह,सक्षम गर्ग व उसके साथियों पर केस दर्ज किया है।