मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर। प्रदेश का व्यवसायिक व्यस्तम इंदौर शहर है | लोग इसे मिनी मुंबई भी कहते है। यह पूरी तरह से महानगरीय जीवन शैली पर पूर्णत‘ आधुनिक बन गया है। मुंबई की तरह यहां पर रात होती नही है रात में भी यहां पूरी चहल पहल बनी रहती है।
युवक और युवतियों के बीच मारपीट
आधुनिकता के नाम पर पब मे युवक युवतियों का देर रात तक जमावडा लगा रहता है। इसी कारण इंदौर कई स्थानों पर अक्सर इन्ही युवक युवतियो के ग्रुप में विवाद देखे जाते है। अभी विजय नगर थाना क्षेत्र में आए दिन पब के बाहर विवाद देखने को मिलते हैं। सोमवार को भमोरी स्थित पब के बाहर रात 12 बजे युवक और युवतियों के बीच जमकर विवाद हुआ। इस दौरान एक.दूसरे के साथ मारपीट भी करते रहे। दोनों पक्षों की तरफ से भीड़ एकत्रित हो गई लेकिन पुलिसकर्मी नजर नहीं आए।
कमिश्नर ने रात्रि गश्त बढ़ाने के आदेश दिए
पुलिस कमिश्नर ने नए वर्ष से पूर्व सुरक्षा की दृष्टि से रात्रि गश्त बढ़ाने के आदेश दिए है। लेकिन अभी तक इस पर कोई भी प्रभाव नजर नही आ रहा है। देर रात को होने वाले ऐेसे विवाद के दौरान पुलिसकर्मी नजर नही आए है। पुलिस कमिश्नर ने देर रात तक गश्त करने के आदेश दिए हैं। ऐसे में नए साल के जश्न पर उत्पात मचाने वाले लोगों को पुलिस रोक पाएगी या नहीं।