ब्रेकिंग
संसद में मानसून सत्र का पहला सप्ताह चढ़ा हंगामे की भेंट संसद गेट पर राहुल-प्रियंका ने फाड़े एसआईआर पोस्टर, डस्टबिन में डाला मायानगरी मुंबई में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश जो रूट ने रचा इतिहास, द्रविड़ और कैलिस का तोड़ा रिकॉर्ड हरदा: 17 साल की किशोरी ने लगाई अज्ञात कारणों से फांसी, पुलिस जांच में जुटी !  कृषि उपज मंडी में धरना: हरदा किसान कांग्रेस ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम... रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग ! मालदीव में पीएम मोदी को गले लगाकर मुइज्जू ने किया स्वागत यहां मंदिरों के बाहर मांस की दुकान को लेकर आखिर क्यों नहीं होता विवाद

Indore News : रणजीत हनुमान मंदिर के सुपर मार्केट के निचले हिस्से में लग गई आग

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर : व्यस्तम व्यापारी क्षेत्र में अचानक आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन जाता है। ऐसा ही नजारा रणजीत हनुमान मंदिर के सामने देखने को मिला। गुरुवार की शाम 7 बजे रणजीत हनुमान मंदिर के सामने तीन मंजिला सुपर मार्केट के निचले हिस्से में आग लग गई। जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई।
आनन फानन मंे दमकल कर्मियों को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि करीब 2 घंटे तक दमकल कर्मियों द्वारा पानी की बौछार की गई और आग पर नियंत्रण कर लिया गया। रणजीत हनुमान की मंदिर के सामने अरुण कुमार सोनगरा की तीन 3 मजिला बिल्डिंग है। जिसके निचले हिस्से में श्याम सागर सुपरमार्केट है।
आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। पहले निचले हिस्से में आग लगी जो धीरे धीरे उपरी हिस्से को भी अपनी चपेट में ले लिया है आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटे दूर दूर तक नजर आ रही थी। भीषण आग मंें बिल्डिग के निचले हिस्से का सामान आग की भेंट चढ़ गया। इस दौरान बिजली विभाग ने बिजली की सप्लाई बंद कर दी थी जिससे काफी समय तक क्षेत्र में अंधेरा रहा।