मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर : राउ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी ओर उनके 3 साथियों को पुलिस ने गिरफतार कर जेल भेज दिया है।
6 साल पुराने किसान आंदोलन प्रकरण में स्थायी वारंट जारी था –
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में चोइथराम मंडी में किसानों ने मांगों को लेकर आंदोलन किया था। इस आंदोलन में नाना पटवारी व उनके साथी सचिनए अशोक व जितेंद्र पर प्रकरण दर्ज हुआ था।पुलिस से झड़प भी हुई थी और प्रदर्शन के दौरान थाने का घेराव किया था। प्रकरण में बाद की सुनवाई में चारों कोर्ट में पेशी पर नहीं गए थे। कोर्ट ने सभी के खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया था। पुलिस वारंट की तामीली में लगी थी इस बीच नाना पटवारी और साथी खुद ही पुलिस के पास पहुंच गए। पुलिस ने गिरफ्तारी ली और कोर्ट में पेश कर दिया।