रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 31 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, कुल 1200 निवेशकों ने कराया था पंजीयन !
हरदा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को नर्मदापुरम में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में हरदा जिले के लिए कुल 31 करोड रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री सचिन रोमडे ने बताया कि इस कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए कुल 1200 निवेशकों ने अपना पंजीयन कराया था। उन्होंने बताया कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में हरदा जिले में पर्यटन, खनिज संसाधन , कृषि , उद्यानिकी एवं उद्योग के क्षेत्र में विकास की असीम असीम संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए निवेशकों द्वारा कुल 31 करोड़ के निवेश प्रस्ताव कांक्लेव में दिए गए।
महाप्रबंधक श्री रोमडे ने बताया कि इस निवेश से जिले के लगभग 300 युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है। इन प्राप्त हुए निवेश प्रस्तावों में मुख्य रूप से विनायक श्री इंडस्ट्री द्वारा दाल मिल के लिए 2 करोड़ 30 लाख का निवेश , टाक बंधु वाइनरी के द्वारा 7 करोड़ 50 लाख रुपए, मां गौतमी गायत्री विलेज खिरकिया द्वारा सोलर पावर प्लांट के लिए 9 करोड़ 46 लाख , पर्यटन के क्षेत्र में रिसोर्ट के लिए 1 करोड़ 20 लाख, खनिज क्षेत्र में 4 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
महाप्रबंधक श्री रोमेड ने बताया कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में कलेक्टर श्री आदित्य सिंह की अध्यक्षता मे “एक जिला उत्पाद” के तहत हरदा जिले के चयनित उत्पाद “बांस” पर केंद्रित सत्र भी संपन्न हुआ । इस सत्र में वक्ता के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरदा श्री गौरी शंकर मुकाती, सिनर्जी संस्थान बेंगलुरु की श्रीमती संथाल तथा राज्य बांस मिशन के सदस्य श्री सरदार भायरे द्वारा बास के उत्पादन , बांस रोपण एवं बास से निर्मित उत्पादों के निर्माण विषय पर संबोधित किया गया।