हरदा 3 जनवरी 2025/ वर्ष 2047 तक विकसित भारत के साथ-साथ मध्यप्रदेश को विकसित राज्य बनाने के उद्देश्य से ‘‘विकसित मध्यप्रदेश – 2047’’ विजन डाक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है। इसके लिये ‘‘हरदा जिले का विजन डाक्यूमेंट’’ स्थानीय जनप्रतिनिधियों, महिलाओं, युवाओं व समाज के वंचित समुदाय के प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए तैयार किया जायेगा। इसके लिये विकासखण्ड एवं पंचायत स्तर पर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
हरदा विकासखण्ड के पंचायत स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम
विकसित मध्यप्रदेश का विजन डाक्यूमेंट तैयार करने के लिये हरदा विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 जनवरी को अबगांवकला, डगावानीमा, गोगिया, अजनास रैयत, देवतलाब, झाड़पा नवीन, बेसवा, हीरापुर, कांकड़दा, बरखेड़ी, गहाल, गुठानिया, बीड़, भाटपरेटिया, कड़ोलाउबारी, पांचातलाई, बिछौलामाल व छिदगांव में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी तरह 5 जनवरी को जामली दमामी, कचबैड़ी, सोनतलाई, कनारदा, केलनपुर, खामापड़वा, झाड़पा, जिजगांवखुर्द, कमताड़ा, मगरधा, कायागांव, कोलीपुरा, मांगरूल, नयापुरा, झालवां, नांदरा व पिड़गांव में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके अलावा 6 जनवरी को सुरजना, सोनखेड़ी, रेलवा, रिजगांव, सायाखेड़ी, सिंगोन, मोहनपुर, रेसलपुर, रोलगांव, सिरकम्बा, मसनगांव, पलासनेर, रन्हाईकला, नीलगढ़ दमामी, नीमगांव व सामरधा में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे।
टिमरनी विकासखण्ड के पंचायत स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम
विकसित मध्यप्रदेश का विजन डाक्यूमेंट तैयार करने के लिये टिमरनी विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 जनवरी को कुहीग्वाड़ी, गोंदागांव, लछौरा, केली, डेहरिया, पाटियाकुआ, मालेगांव, झाड़बिड़ा, आमसागर, बड़वानी, बघवाड़, बिच्छापुर, धौलपुरकला, कायरी, राजाबरारी, खिड़की, निमाचाखुर्द व सुहागपुर में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी तरह 5 जनवरी को गाड़ामोड़कला, सन्यासा, नयागांव, रातामाटी, बोरपानी, चन्द्रखाल, खमगांव, कासरनी, नजरपुरा, उन्द्राकच्छ, सामरधा, टेमरूबहार, नांदवा, डोलरिया, मनियाखेड़ी, सोडलपुर व आलमपुर में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके अलावा 6 जनवरी को गोंदागांवकला, छीपानेर, गुल्लास, रवांग, लोधीढाना, कचनार, फुलड़ी, गाड़ामोड़ खुर्द, पोखरनी, गोदड़ी, सौताड़ा, सिरकम्बा, कपासी, भादूगांव, दूधकच्छकला, पानतलाई व छिदगांवतमोली में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे।
खिरकिया विकासखण्ड के पंचायत स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम
विकसित मध्यप्रदेश का विजन डाक्यूमेंट तैयार करने के लिये खिरकिया विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 जनवरी को डेडगांवमाल, जयमलपुरा, जूनापानी भवंरदी, कुड़ावा, सारंगपुर, लोनी, गोमगांव, जामुखो, जूनापानी मकड़ाई, बारंगी, सक्तापुर, ढोलगांवकला, जामन्याखुर्द, जटपुरामाल, खेड़ीमाल, हसनपुरा रैयत व जिनवानिया में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी तरह 5 जनवरी को कालधड़, कानपुरा, पड़वा, नगावामाल, नीमसराय, खुदिया, महेन्द्रगांव, मकड़ाई, मरदानपुर, कालकुण्ड, काल्याखेड़ी, खमलाय, कुकड़ापानी, मोरगढ़ी, मक्तापुर व सारसूद में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके अलावा 6 जनवरी को प्रतापपुरा, टेमलाबाड़ीमाल, पहटकला, पिपल्याभारत, पाहनपाट, पोखरनी, पटाल्दा, पिपल्या खुदिया, रहटाकला, सांवरी, मांदला, नीमखेड़ीमाल, रामटेक रैयत, सांवलखेड़ा, लोलांगरा, नहालीकला व सोमगांवकला में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे।