ब्रेकिंग
वियतनाम में मिस्टर एंड मिस इंटरनेशनल सेलिब्रेटी कांपीटिशन में पहुंची शहर की मॉडल - 40 देशों के प्रति... हंडिया: आँगन मे खेल रही डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी की बाल्टी मे डूबने से हुई मौत। देवास: लापता महिला व उसकी तीन साल की बेटी का शव कुएं में मिला, हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुट... खातेगांव मे 21 सितंबर शनिवार को सुबह 7 से 11 बजे तक मेंटेनेंस कार्य हेतु विद्युत सप्लाई बंद रहेगी हरदा: किसान न्याय यात्रा एवं ट्रैक्टर रैली मे आज शामिल होंगे जीतू पटवारी Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 सितम्बर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे दीपगांव में स्वास्थ्य विभाग ने केम्प लगाया, जांच कर उचित उपचार दिया रहटगांव: 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के ऊपर मकान की दीवार गिरी हुई मौत देवास में दसवीं पास, फर्जी सेक्स स्पेशलिस्ट का पर्दाफाश हरदा: नगर में व्याप्त अतिक्रमण की समस्या पर नियंत्रण हेतु नपा उपाध्यक्ष को ज्ञापन दिया।

katani News : नाबालिग ने प्रेमिका की मां पर किया फायर हुआ फरार, महिला की हालत गंभीर

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 कटनी। ग्रामीण क्षेत्र के गांवपड़वार नाबालिग प्रेमी ने प्रेमिका की मां छोटी से बात पर गोली मार दी। गोली महिला के सीने में जा धंसी।उसे गंभीर हालत में पहले  स्थानीय अस्पताल से सिहोरा और अब जिला अस्पताल जबलपुर रिफर किया।घटना के बाद से पुलिस नाबालिक आरोपित की तलाश कर रही है।
थाना प्रभारी स्लीमानाबाद अखिलेश गौर ने बताया कि पड़वार का नाबालिग गांव की ही शिल्पा राजपूत की नाबालिक बेटी से प्रेम प्रसंग था। दोनो के परिवार विवाह के राजी हो गए।उनका एक दूसरे के घर आना जाना था।
विगत दिनों नाबालिक का एक्सीडेंट हो गया था रविवार को प्रेमिका की मां उसे लेकर देखने आई थी।नाबालिग प्रेमिका को छोडकर जाने की जिद करने लगा मना करने पर घर में रखा कट्टा ले आया और प्रेमिका की मां पर फायर कर दिया। महिला के सीने गोली लगते ही उसे परिजन लेकर अस्पताल पहुंचे जहां हालत गंभीर बताई जा रही है।पुलिस आरोपी की खोज कर रही है।