katani News : नाबालिग ने प्रेमिका की मां पर किया फायर हुआ फरार, महिला की हालत गंभीर

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 कटनी। ग्रामीण क्षेत्र के गांवपड़वार नाबालिग प्रेमी ने प्रेमिका की मां छोटी से बात पर गोली मार दी। गोली महिला के सीने में जा धंसी।उसे गंभीर हालत में पहले  स्थानीय अस्पताल से सिहोरा और अब जिला अस्पताल जबलपुर रिफर किया।घटना के बाद से पुलिस नाबालिक आरोपित की तलाश कर रही है।
थाना प्रभारी स्लीमानाबाद अखिलेश गौर ने बताया कि पड़वार का नाबालिग गांव की ही शिल्पा राजपूत की नाबालिक बेटी से प्रेम प्रसंग था। दोनो के परिवार विवाह के राजी हो गए।उनका एक दूसरे के घर आना जाना था।
विगत दिनों नाबालिक का एक्सीडेंट हो गया था रविवार को प्रेमिका की मां उसे लेकर देखने आई थी।नाबालिग प्रेमिका को छोडकर जाने की जिद करने लगा मना करने पर घर में रखा कट्टा ले आया और प्रेमिका की मां पर फायर कर दिया। महिला के सीने गोली लगते ही उसे परिजन लेकर अस्पताल पहुंचे जहां हालत गंभीर बताई जा रही है।पुलिस आरोपी की खोज कर रही है।