खंडवा : खंडवा के सभी जल स्रोत चाहे वो बावड़ी हो, कुआं हो या तालाब सब जल गंगा संवर्धन अभियान का धन्यवाद कर रहे होंगे । नगरवासी भी इस अभियान की प्रशंसा कर रहे हैं,क्यों की यह अभियान सिर्फ कागजों तक सीमित नहीं है अपितु जमीनी स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रहा है। खंडवा के महापौर, लोकप्रतिनिधि एवं निगम के अधिकारी – कर्मचारीयों के साथ साथ शहर की आम जनता भी सराहनीय कार्य कर रही है। इसी कड़ी में आज नगचून तालाब के पास मशीन से गड्ढा करवा के बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किया गया। और आज पास साफ सफाई की गई । वृक्षारोपण से न सिर्फ वातावरण एवं जलवायु अनुकूल रहेगी अपितु भविष्य में नागचून तालाब के आस पास का भूमिगत जल स्तर भी पड़ेगा एवं मृदा अपरदन भी कम रहेगा।
इस कार्यवाही में श्री अनिल विश्वकर्मा अध्यक्ष नगर पालिक निगम खंडवा ,श्री सोमनाथ प्रभारी यातायात एवं परिवहन ,श्री राजेश यादव प्रभारी जल समिति ,श्री मनोज मंडलोई ,श्री नीतीश बजाज, श्री राजेश तिवारी, श्री भूपेंद्र सिंह, श्री इंद्र मंडलोई, श्री जाकिर जाफरी उपायुक्त, श्री राकेश ललित ,श्री संतोष पांडे ,श्री संजय शुक्ला ,श्री मनोज वैष्णव एवं नगर पालिक निगम खंडवा के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।