ब्रेकिंग
5 लाख की बीमा राशि शून्य करने श्रमजीवी पत्रकार संघ ने हरदा कलेक्टर को सौपा ज्ञापन...  उदयपुर: बीजेपी नेता नत्थे खां पठान का महिला के साथ अश्लील वीडियो हुआ वायरल, पार्टी ने निकाला, नत्थे ... टिमरनी पुलिस ने 12 वर्ष से फरार स्थाई वारंटियों को राजस्थान से किया गिरफ्तार, गौवंश से जुड़ा था मामल... युवक ने बाईक को उठाकर पानी से निकल पुलिया पार की ! लोग कह रहे MP का बाहुबली, वीडियो हो रहा वायरल लोग... Ladka Bhai Yojana 2024: युवाओं को मिलेंगे ₹10,000 की आर्थिक सहायता, जल्दी करे आवेदन Ration Card New Update: 10 लाख लोगों के राशन कार्ड कटने की संभावना, जानें कैसे बचाएं अपना नाम PM Awas Yojana New List 2024: केंद्र सरकार ने जारी की नई सूची, ऐसे देखे अपना नाम Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना के नियमो में हुआ बदलाव, अक्टूबर से पहले करें ये जरूर... कब से शुरू होगा पितृपक्ष जानिए तिथियां और श्राद्ध करने का समय !  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 13 सितंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

खंडवा : अंबेडकर जयंती बलाही समाज संघ की शोभायात्रा गणेश गौशाला से अंबेडकर प्रतिमा तक निकाली गई

शोभायात्रा में घोड़े, बग्गी, काठी लोक नृत्य, बैंड और आदिवासी लोक नृत्य कलाकार भी शामिल हुए, जगह – जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया

खंडवा : मध्य प्रदेश बलाही समाज संघ जिला इकाई खंडवा द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 133 वी जयंती की पर 14 अप्रैल को गणेश गौशाला से अंबेडकर प्रतिमा तक विशाल शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा में घोड़े पर मानकचंद कनाडे,ओर शंकर कनाडे झण्डे लेकर बैठे थे। बग्गी में मांगीलाल कोचले,भाईराम कनाडे,,बैंड पर गायक उत्तम मंडलोई , सेक्सो फोन पर राहुल मुंडले आदि ने बाबा साहब के गीत प्रस्तुत किया।आदिवासी कोरकू कलाकार राकेश जुनापानी खालवा की टीम ने नृत्य करते हुए शोभा यात्रा में शामिल हुए। इसके पूर्व गणेश गौशाला पर अतिथि उद्बोधन हुआ और बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।समाज के महिला पुरुष,युवा एवम बच्चे शामिल हुए।

जिला प्रवक्ता दिलीप इंगले ने बताया की जिला अध्यक्ष ममता मोहे की अध्यक्षता में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शोभायात्रा बैंड बाजे, घोड़े, बग्घी, एवम साउंड सिस्टम के साथ सुबह 11 बजे गणेश गौशाला चौराहे से शुरू हुई।जो अंजनी टाकीज,शनि मंदिर ,जय अम्बे चौक होते हुए जलेबी चौक से नगर निगम और शेर चौराहे से अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर समाप्त हुई । यहां बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शोभायात्रा का समापन किया गया ।
इस दौरान मंडी गेट पर महादेव गड़ प्रमुख अशोक पालीवाल और हिंदू संगठन के द्वारा शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । वही नगर निगम चौराहे पर अजा वर्ग बाबा साहब अम्बेडकर उत्सव समिति द्वारा भी स्वागत किया गया । कांग्रेस की ओर से भी नगर निगम के समीप स्टाल लगाकर पुष्प वर्षा की गई।

- Install Android App -

शोभा यात्रा में जिला अध्यक्ष ममता भगवान मोहे,भगवान मोहे,कीर्ति नीलकंठ,केशव अटूट, प्रेमलाल गोयल पार्षद,मांगीलाल कोचले, रवि मुहारे, प्रदीप हिरवे, पंकज मोहे, गिरधारीलाल नीलकंठ,गणेश अंजने,राज ढाक्से,कड़वा कनाडे,मुकेश भगोरे, नारायण फरकले, गणेश कानड़े, एस के चौहान , गोविंद पांचोरे ,लखनलाल वानखेड़े, सोम बिलाहे,गोविंद सावनेर , नरेन्द्र ठाकरे, राकेश मोहे पेंटर ,राजेंद्र माणिक, हेमंत कनाडे ,चेतराम नीलकंठ, शंकर कनाडे,पवन कनाडे, विनोद कनाडे, दीपक अचोले,निकिता सोलंकी ,हिमालय सोलंकी,फत्तू चाकरे,संतोष हिरवे,राजेंद्र मंसारे, बी एल इंगले,पवन कनाडे,गुलाब कोचले,अंजली मोहे संगीता भगोरे,अरुणा पारे,रिंकी इंगले,सुनीता इंगले,रोशनी मंडलोई,आनिशा मोहे,संगीता गजानंद गाड़गे,गोलू भवरे, बजरंग पांडे ,आदि सहित ने उपस्थित रहकर शोभा यात्रा में सभी ने नृत्य भी किया।

______________

यह भी पढ़े –