Khandwa News : कबाड़ से जुगाड़ की नीति को अपनाकर प्राइवेट स्कूल के बच्चे ने बना दिया पानी में नहीं डूबने वाली नाव, हुनर देखकर चौंक जाएंगे
खंडवा : जिले के सेंट पायस स्कूल के 12 वि के छात्र ईशान अर्जुन बुंदेला ने कबाड़ से ऐसी नाव बनाई है कबाड़ से जुगाड़ की नीति को अपनाकर ऐसे-ऐसे प्रोजेक्टस के मॉडल को तैयार किया है जो सच में तारीफे काबिल है. एक ऐसी नाव बनाई है जो पानी में डूबेगी नहीं, जिसकी विशेषता इस प्रकार से है की कितनी भी तेज हवा चले ये पलटती नही है | 3 इसे ऊपर से भी पानी में फेकने पर भी डूबती नही है,पानी में डूबकर कुछ ही देर में सीधी होकर l पानी की सतह पर तैरने लगती है | इस में सवार होने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार का सेफ्टी जेकेट पहनने की कोई भी जरूरत नहीं है | हम आम तौर पे देखते है की नाव पलटने से अनेकों दुर्घटनाएं होती है lये नाव न पलटेगी ना डूबेगी ,ईशान अर्जुन बुंदेला ने इसका,सत्यापन प्रयोग नदी तालाब समुंदर में भी किया और सक्सेस हुआ है lछात्र ने कबाड़ के कलपुर्जों के साथ कलाकारी कर इस नाव को बनाया है | ईशान के पिता अपने बेटे के कारनामे को देखकर फूले नहीं समा रहे हैं.ईशान के उपकरण को देख उनके पिता भी हैरत में पड़ गए है. अपने बेटे की अच्छी शिक्षा देने के लिए अब वो वचनबद्ध दिख रहे हैं | बेटा कम मेहनत में ज्यादा लोगों की जान बच जाए ऐसे उपकरण पर काम करना चाहता हैं.ऐसे में
ईशान चुनौती भरी इस राह को कैसे पूरा करेगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा.