ब्रेकिंग
हरदा: विधि विरुद्ध जमाव करने एवं आम रास्ता रोकने पर नए कानून की पहली FIR कोतवाली में हुई दर्ज! चार क... Dewas News: नेमावर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : हरदा देवास सहित चार जिले के 29 जुआरी खेत में बने फार्म ... Harda Mandi Bhav | हरदा, सिराली, टिमरनी, खिरकिया मंडी भाव | 02 जुलाई 2024 खातेगांव : बिजली लाइन सुधार रहे दो आउटसोर्स कर्मचारियों को लगा करंट, 1 की मौत, एक घायल का उपचार जारी खातेगांव : जामनेर के दुलवा गांव में न्यायाधीशगणो ने किया वृक्षारोपण खातेगांव : आदर्श ग्राम अजनास में पंच-ज’’ अभियान के तहत वृक्षारोपण हुआ खातेगांव : औपनिवेशिक युग के कानूनो के बदले भारतीय कानूनों का प्रतिस्थापना दिवस थाना में समारोह पूर्व... हरदा : गुण्डा बदमाशो के घर पर मध्य रात्री में पुलिस ने दी दस्तक, पुलिस अधीक्षक चौकसे के आदेश के बाद ... रहटगांव : 'आक्रोश' विवादित बयान पर आक्रोशित हिन्दू समाज, हिन्दू जागरण मंच, बजरंग दल ने फूंका राहुल ग... Harda News: खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर नमूने लिये

Khandwa News : खुद की समाधि पर गीत गाते नजर आएंगे किशोर दा ! समाधि स्थल पर किशोर दा की आदमकद प्रतिमा हुई स्थापित

 

खंडवा : हरफनमौला किशोर दा का लगाव अपने खंडवा से कैसा था? यह किसी को समझाने की जरूरत नहीं! दुनिया में नाम कमाने के बाद भी खंडवा को उन्होंने आखिरी सांस तक चाहा। यहीं की मिट्टी में मिल जाने की वसीयत लिख दी।स समाजसेवी व किशोर समाधि निर्माण संयोजक सुनील जैन ने बताया कि खंडवा के दीवानों ने भी उनकी हर बात को सर आंखों पर रखा। एक किशोर प्रेमी नरेश बलवानी ने तो किशोर दा की समाधि पर मार्बल की आदमकद प्रतिमा बनवाकर नगर निगम को भेंट कर दी । किशोर प्रेमियों की ही मांग पर मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किशोर दा की भव्य समाधि के साथ करोड़ों रुपए का स्मारक का निर्माण भी करवाया गया है। जहां 4 अगस्त किशोर दा के जन्म दिवस एवं 13 अक्टूबर उनकी पुण्यतिथि पर पूरे देश भर के किशोर प्रेमी खंडवा पहुंचकर समाधि स्थल पर जाकर किशोर दा को दूध जलेबी का भोग लगाकर गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। समाधि स्थल पर अब नए रूप में किशोर दा की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रहेगी। अब बैनर और पोस्टर समाधि के पीछे लगाने के बजाय किशोर दा सूट बूट में, माइक हाथ में लेकर खुद गाते हुए नजर आएंगे। उनके सिर पर राउंड केप भी दिखेगी। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि 4 अगस्त किशोर दा के जन्म दिवस की तैयारी को लेकर विगत दिनों महापौर अमृता अमर यादव ने स्मारक एवं समाधि स्थल का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया था कि पूर्व की तरह ही सभी तैयारियां पूर्ण की जाए एवं किशोर दा की प्रतिमा 4 अगस्त के पूर्व समाधि पर स्थापित हो जाए 2 अगस्त बुधवार को को किशोर दा की समाधि पर नगर निगम की ओर से इस प्रतिमा को स्थापित भी करवा दिया। मूर्ति स्थापना के पश्चात महापौर अमृता यादव समाधि स्थल पर पहुंचे और चल रहे कार्यों का अवलोकन किया एवं स्थापित मूर्ति को भी देखा इस अवसर पर महापौर अमृता यादव ने कहा कि किशोर दा ने गायकी के साथ ही हर पल में अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए खंडवा का नाम देश विदेश में रोशन किया हमारा भी सौभाग्य है कि हम सब मिलकर किशोर दा का जन्म दिवस उत्साह के साथ मनाने जा रहे हैं साथ ही जिला प्रशासन द्वारा तीन दिवसीय गौरव दिवस भी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है ।इस अवसर पर मूर्ति प्रदान करने वाले को धन्यवाद भी कहा ।
समाधि पर अवलोकन करने पहुंची महापौर अमृता यादव के साथ परिषद अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा ,एमआईसी सदस्य राजेश यादव ,अनिल वर्मा , विक्की बावरे ,सोमनाथ काले, दिनेश पवार, प्रवक्ता सुनील जैन, आयुक्त नीलेश दुबे, सहायक यंत्री संतोष पांडे, राधेश्याम उपाध्याय, इंदर मंडलोई, अजय गीते ,अंकुश पटेल उपस्थित थे

- Install Android App -

Don`t copy text!