ब्रेकिंग
वसूली के लाखों रुपये देखकर कर्मचारी को आया लालच,  लाखो की चोरी की! पत्नी के शौक पूरे करने के लिए की ... एसपी कार्यालय पहुंचा पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल, उत्तम गिरी के साथ मारपीट मामले में निष्पक्ष जांच ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: किसानो के लिए अच्छी खबर : गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रूपये निर्धारित। पढ़े पूरी खबर हरदा: राजस्व मामलों का समय सीमा में निराकरण करें व दौरे करें, अन्यथा होगी कार्यवाही:  कलेक्टर श्री स... हरदा: खनिज विभाग की कार्यवाही रेत के अवैध परिवहन में शामिल 2 ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त की हरदा: सड़क दुर्घटना में सास और दामाद की मौत, सुबह सुबह सड़क किनारे पानी के गड्डे में मिली लाश और बाइ... श्री खेड़ापति प्रभात फेरी मंडल के सफलतापूर्वक 2 वर्ष पूर्ण!  मंदिरों की परिक्रमा कर निकलते हैं श्रद... MP NEWS: लूट और चोरी के मामले में दो बदमाश गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिल जब्त!  हरदा: प्रकृति प्रेमी आयकर अधिकारी गिन्नारे ने जीव प्रेम दिखाते हुए बचाई घोड़ापछाड की जान !  देखे वीडि...

Khandwa News : शहर की सबसे बड़ी व्यापारिक संस्था पूर्व निमाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव 12 अक्टूबर को

खंडवा : पूर्व निमाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2023 से 2026 तक के लिए आगामी चुनाव 12 अक्टूबर गुरुवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे।उक्त घोषणा चुनाव अधिकारी श्री प्रकाशचंद बाहेती ने की। श्री बाहेती ने बताया कि मतदान स्थल मुरलीधर बिजनेस पार्क,मानसिंहका मिल कंपाउंड पंधाना रोड रहेगा।मतदान और समस्त चुनावी प्रक्रिया में चेंबर ऑफ कॉमर्स के समस्त सदस्य भाग ले सकेंगे। इस संदर्भ में एक महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित सदस्यों को विस्तृत जानकारी भी दी गई।
मतदाता सूची को अंतिम रूप देने और नियमावली बनाने में चुनाव अधिकारी श्री बाहेती के साथ साथ सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वय श्री कमलेश गुप्ता और श्री मनीष अग्रवाल निरंतर लगे हुए रहे।

33 संस्थाओं से जुड़े 493 सदस्य मतदान कर सकेंगे –

- Install Android App -

चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव अधिकारी द्वारा अधिकृत प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि आगामी प्रस्तावित चुनावी प्रक्रिया में शहर के 33 व्यावसायिक संगठन शामिल होंगे।इन संस्थाओं से जुड़े 493 सदस्य मतदान और समस्त चुनावी प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।कोई भी प्रस्तावक या समर्थक किसी भी एक पद के लिए सिर्फ एक ही उम्मीदवार के नाम का अनुमोदन कर सकेंगे।मतदान के लिए सदस्य को अपना फोटो पहचान पत्र साथ में लेकर आना अनिवार्य रहेगा।मतदान उपरांत मतगणना उसी स्थान पर की जाकर चुनाव अधिकारी द्वारा गुरुवार को ही अपनी टीम के साथ परिणाम घोषित किए जायेंगे।

विस्तृत चुनावी कार्यक्रम –

26 और 27 सितंबर नामांकन पत्र प्राप्त किए जा सकेंगे।30 सितंबर शाम 4 बजे तक नामांकन जमा किए जा सकेंगे।प्राप्त नामांकन की जांच उपरांत प्रत्याशी सूची का प्रकाशन 3 अक्टूबर को की जायेगी,वहीं 4 अक्टूबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।श्री बाहेती ने स्पष्ट कहा है कि वापसी के लिए प्रत्याशी का स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य रहेगा।नामांकित प्रत्याशी के संदर्भ में साक्ष्य सहित आपत्ति 5 अक्टूबर शाम 4 बजे तक दर्ज की जा सकेगी।आपत्ति का निराकरण 6 अक्टूबर को किया जा सकेगा।6 अक्टूबर शाम 4 बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जायेगी।
चुनाव अधिकारी श्री बाहेती ने बताया कि प्रत्याशी किसी भी एक पद के लिए ही अपना नामांकन प्रस्तुत कर सकते हैं।एक से अधिक पदों के लिए नामांकन आने पर नामांकन निरस्त कर दिया जायेगा।चुनाव की नियमावली और विस्तृत जानकारी समस्त मतदाताओं को प्रेषित किए जा रहे हैं।चुनाव समिति ने समस्त सदस्यों से संस्था चुनावों में गरिमामय सहयोग देने की अपील की है।