मकड़ाई एक्सप्रेस खंडवा | सोमवार को आरोपित महिलाओं की शहर के खान शाहवली क्षेत्र में छिपे होने की सूचना मिली। इस पर रामनगर चौकी, मोघट और कोतवाली थाना पुलिस की स्पेशल टीमें गठित करके दबिश दी गई और आरोपित 62 वर्षीय जमीला पत्नी करीम,40 वर्षीय शायरा पत्नी गनी व 27 वर्षीय मेहजबीन पत्नी सलमान को गिरफ्तार किया गया।
तीन वर्ष पहले मप्र में खंडवा के ग्राम हापला-दीपला में आरएसएस कार्यकर्ता राजेश फूलमाली ने अपने साथियों के साथ इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की शिकायत रामनगर चौकी पर आकर की थी।शिकायत में आरोपितों के नाम भी बताए थे, किंतु पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लेते हुए केवल धारा 188 में प्रकरण दर्ज किया था। आरोपितों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई। इससे आरोपितों के हौसले बढ़ गए और उन्होंने मिलकर 18 मई 2020 को राजेश को बेरहमी से पीटकर मार दिया था। बाद में इस हत्याकांड ने सांप्रदायिक रूप ले लिया था। इसके बाद तीन अन्य लोगों की हत्या की गई थी। राजेश फूलमाली हत्याकांड में 26 आरोपित थे। 23 आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि उक्त तीन महिलाएं फरार थीं
तीन वर्ष पहले मप्र में खंडवा के ग्राम हापला-दीपला में आरएसएस कार्यकर्ता राजेश फूलमाली की हत्या के मामले में फरार तीन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।कोतवाली थाना पुलिस को घटना के बाद से ही इन आरोपितों की तलाश थी। शाम को ही इन्हें कोर्ट में भी पेश किया गया।