Khategaon News: नवीन मेकलसुता विद्यालय के परिसर में विद्यार्थियों द्वारा 201 पौधों द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।
अनिल उपाध्याय, खातेगांव : नगर खातेगांव के प्रतिष्ठित संस्था मेकलसुता एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा एक पौधा मां के नाम के ” उद्देश्य की पूर्ति हेतु विद्यालय के अजनास रोड पर स्थित नवीन मेकलसूता विद्यालय परिसर में 201 पौधे लगाकर वृक्षारोपण की मुहिम की शुरुआत की। विद्यार्थियों के उत्साह वर्धन हेतु नगर की बी. ई. ओ. सूर्यवंशी मैडम, बीआरसी श्री ठाकुर जी ,अतिथि श्री विनोद पटेल ने विद्यार्थियों के इस पुनीत कार्य में मार्गदर्शन किया। विद्यालय के चेयरमेंन श्री बलराम की दावठा ने बताया कि विद्यालय प्रतिवर्ष 1000 पौधे लगाने के साथ वर्ष भर उसके रखरखाव पर लगातार कार्य करता है। बी ई ओ सूर्यवंशी मैडम, बी आर सी ठाकुर साहब, विद्यालय के डायरेक्टर सदासुख पटेल, विद्यालय प्रेसिडेंट संतोष जी पटेल, प्राचार्य मनोज जी तिवारी, खेल शिक्षक तेजा पटेल एवं हर्षित यादव द्वारा विद्यार्थियों को वृक्षारोपण के उपरांत पौधों की सुरक्षा व रखरखाव की शपथ दिलवाई गई। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण का संकल्प लिया तथा अपने आसपास गांव -समाज- शहर में लोगों को भी वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित करने का संकल्प किया ।