हरदा/ अनुविभागीय अधिकारी सोनतलाई उपनहर हरदा ने बताया कि सोनतलाई उपनहर अनुविभाग हरदा का संशोधित ओसरा बंदी का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डगावाशंकर, लालपुरा, अमरापुर, छुरीखाल, लालमाटी, रोलगांव व खामा उपशाखा में मंगलवार 28 जनवरी सुबह 6 बजे से शुक्रवार 31 जनवरी सुबह 6 बजे तक सायफन, पम्प एवं सभी उपशाखा बंद रहेगी।
इसी प्रकार सोनतलाई उपशाखा की 1एल, 2 एल, 2 आर, 3 आर, 2 आर.ए., 3 आर.ए. तक के लिये मंगलवार 28 जनवरी सुबह 6 बजे से शुक्रवार 31 जनवरी सुबह 6 बजे तक सायफन, पम्प एवं सभी उपशाखा बंद रहेगी। पानी की आवक एवं आवश्यकता को देखते हुए बड़ी उपशाखाओं में ओसरा बंदी कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकेगा।