ब्रेकिंग
सिवनी मालवा: शहर में नल जल योजना की धीमी रफ्तार नागरिक हो रहे हैं परेशान, हरदा: जंगल में आग लगाने के मामले में एक आरोपी को जेल भेजा हरदा: ट्यूबवेल के अवैध उत्खनन पर प्रभावी ढंग से रोक लगाएं कलेक्टर श्री जैन ने राजस्व अधिकारियों की ... हरदा: पेयजल योजना में लापरवाही बरतने वाली 3 एजेंसियों पर 1.12 लाख रुपए का अर्थदंड लगाया हंडिया: गांव गांव बिक रही अवैध शराब के विरोध में जनपद सदस्य, सरपंच उतरे मैदान में कलेक्टर से की मांग... हरदा: भुआणा के गुर्जर गौरव जिन्होंने अलग अलग क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन किया,उन्हें श्री भुआणा प... भोपाल: हिन्दू छात्राओ से जिन घरों मे दुष्कर्म हुआ उनके मालिकों पर होगी कार्यवाही। कब आएगी लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त! जानिए तारीख, पैसे न मिलने पर क्या करें? बानापुरा : निलय ड्रीम कॉलोनी के चार मकानों में लाखों की चोरी,  मचा हड़कंप पुलिस जांच में जुटी  कार में नग्न होकर घूम रही लड़कियों ने पोर्न वीडियो के लिए बुजुर्ग को बनाया शिकार वीडियो देख लोगो में...

कुकरावद/सुल्तानपुर: DM का काफिला गुजरता हुआ निकला, बिकती रही अवैध शराब! कुकरावद सुल्तानपुर फाटे पर बिक रही शराब, नहीं हुई कार्यवाही

हरदा। हरदा मगरधा मुख्य मार्ग पर स्थित सुल्तानपुर फाटे पर बेखोब अवैध शराब बिक रही है।उनको प्रशासन के अधिकारी और पुलिस प्रशासन का जरा सा भी डर नहीं है। अब ये अवैध शराब लाइसेंसी दुकान की तर्ज पर बिक रही। लेकिन मजाल किसी अधिकारी की जो उनसे पूछ सके कि किसकी परमिशन से इस गांव में शराब बिक रही है।
आज हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह का काफिला भी इसी मुख्य मार्ग से होकर गुजरा उसके बाद भी शराब की दुकान से लगातार अवैध शराब बिकती रही।

यहां पर दो से तीन व्यक्ति बड़े स्तर पर शराब बेच रहे है। लेकिन कार्यवाही नहीं हो रही। इस अवैध शराब की लत से परिवार में आए दिन झगड़े हो रहे। युवा नशे के शिकार होकर कर्ज में डूब रहे है। समाज में नशा पूरी तरह पैर पसार चुका ।

बीते दिनों भी लगातार मकड़ाई एक्सप्रेस ने इस अवैध धंधे को बंद कराकर इस नशा मुक्त कराने की मुहिम छेड़ रख है। आगे में लगातार इस अवैध शराब को बंद करवाकर गांव के युवाओं को अच्छी राह पर लाने का प्रयास करेंगे।

पहले चोरी छिपे एक दुकान पर बिकती थी शराब, अब तो शराब की दुकानों की लग गई लाइन

- Install Android App -

इस गांव में मुख्य मार्ग कर पहले एक व्यक्ति शराब बेचता था। वो भी समाज के गांव के लोगों से नजर चुराकर चोरी छिपे शराब बेचने का काम करता था। लेकिन अधिकारियों की मेहरबानी के कारण अब खुलेआम इस स्थान कर शराब की दुकानों की लाइन क्रमशः लग गई।

किसी भी जगह जाओ हर जगह आपको शराब मिल जायेगी। देखना होगा कि क्या पुलिस प्रशासन इस अवैध शराब को पूरी तरह बंद करवा पाता है। या नहीं।

सट्टा खाईवाल भी सक्रिय

कुकरावद बस स्टेंड पर सूत्रों की माने तो एक छोटा किराना दुकानदार सट्टा लिख रहा है। रातोरात लखपति बनने के चक्कर में परिवार बर्बाद हो रहे है। ओर खाईवाल लाखो के वारे न्यारे कर रहा है। खुलेआम चल रहे इन अवैध धंधे की जानकारी क्या पुलिस विभाग को नहीं है। क्या पुलिस का मुखबिर तंत्र इतना कमजोर हो गया। इसकी चर्चा आमजन में बनी हुई है।