Ladli Bahana Yojana 2024: इस दिन शुरू हो सकते है लाडली बहना योजना के तीसरे चरण के आवेदन फॉर्म, आया बड़ा अपडेट
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना के तीसरे चरण का इंतजार राज्य की लाखों महिलाएं कर रही है, जिन महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है, वह सभी महिलाएं प्रदेश सरकार द्वारा योजना के तीसरे चरण की शुरुआत का इंतजार कर रही है। इस आर्टिकल में आपको लाडली बहना योजना के तीसरे चरण से जुड़ी बड़ी जानकारी प्रदान करने वाले हैं।
अगर आप मध्य प्रदेश की मूल निवासी महिला है और प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना के तहत आवेदन फार्म जमा करने से वंचित रह गई है, तो आप योजना के तहत सरकार द्वारा शुरू किए जाने वाले तीसरे चरण में अपने आवेदन फार्म को जमा कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं के विभिन्न दो चरणों के माध्यम से आवेदन फार्म जमा किए जा चुके हैं, इन दो चरणों के जरिए प्रदेश सरकार ने राज्य की करीब 1.29 करोड़ महिलाओं के आवेदन फार्म जमा किए, इन महिलाओं को मध्य प्रदेश सरकार हर महीने 1250 रुपए की आर्थिक सहायता राशि का भुगतान कर रही है। अब तक लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा लाभार्थी महिला के बैंक खाते में 12 किस्तों का सफलतापूर्वक भुगतान किया जा चुका है।
मिलेगी 6000 रुपए की स्कॉलरशिप
इस दिन शुरू होगा तीसरा चरण –
मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विधानसभा चुनाव से पूर्व राज्य की योजना से वंचित महिलाओं के लिए तीसरे चरण को शुरू करने का ऐलान किया गया था। तब से अब तक राज्य की महिलाएं योजना के तीसरे चरण का इंतजार कर रही हैं, परंतु वर्तमान मुख्यमंत्री द्वारा तीसरे चरण को लेकर किसी भी प्रकार का बयान नहीं दिया गया जिससे राज्य की महिलाओं में काफी ज्यादा निराशा आ गई है, परंतु अब आ रही खबरों के अनुसार मध्य प्रदेश सरकार लोकसभा चुनाव संपन्न हो जाने के बाद लाडली बहना योजना के तीसरे चरण को लेकर बाद अपडेट जारी कर सकती है। प्रदेश सरकार द्वारा वंचित महिलाओं को तीसरे चरण के जरिए लाडली बहना योजना में शामिल किया जा सकता है।
तीसरे चरण में इन महिलाओं को मिलेगा मौका –
राज्य की जिन महिलाओं के आवेदन फार्म पहले और दूसरे चरण में जमा नहीं हो सके हैं, उन महिलाओं को तीसरे चरण में मौका दिया जाएगा। लाडली बहना योजना के तीसरे चरण में केवल पात्रता धारी महिलाएं आवेदन फार्म जमा कर सकती हैं। अगर आप लाडली बहना योजना के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित की गई जरूरी पात्रता की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आगे हम आपको आर्टिकल में योजना के लिए निर्धारित पात्रता के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं। पात्रता अनुसार तीसरे चरण में आवेदन फार्म जमा किए जा सकते हैं।
मध्य प्रदेश सरकार किसानों को देगी ₹6000
लाडली बहना योजना तीसरे चरण के लिए जरूरी पात्रता –
1. लाडली बहना योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश की मूल निवासी महिला प्राप्त कर सकती है।
2. आवेदन फार्म जमा करने वाली महिला की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
3. महिला के परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
4. महिला के परिवार के किसी सदस्य के पास शासकीय नौकरी नहीं होना चाहिए।
5. महिला के परिवार के पास पांच एकड़ से अधिक कृषि भूमि नहीं होना चाहिए।
6. आवेदन फार्म जमा करने वाली महिला के पास स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए, बैंक खाता डीबीटी सक्रिय होना जरूरी है।
ऊपर बताई गई विभिन्न पात्रता का पालन करने वाली महिला राज्य सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली लाडली बहना योजना के तीसरे चरण में आवेदन फार्म को जमा कर 1250 रुपए की आर्थिक सहायता राशि का लाभ प्राप्त कर सकती है।
यह भी पढ़े –
- Ladli Behna Awas Yojana: पहली सूची हुई जारी, ऐसे देखे अपना नाम, मिलेगा 1.20 लाख रुपए
- लाडली बहना योजना की 13वी किस्त में मिलेंगे इतने पैसे
- पीएम किसान योजना के लाभार्थी को मिलेगा 03 लाख रुपए का KCC लोन, देखे पूरी जानकारी
- आयुष्मान कार्ड बनवाने के बाद आप कैसे करवा सकते हैं मुफ्त इलाज ? यहां देखे पूरी जानकारी
- यहां देखे वोटर कार्ड डाउनलोड करने का नया और सबसे आसान तरीका