ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

Ladli Behna Yojana: ऐसे करें लाडली लक्ष्मी योजना का सर्टिफिकेट डाउनलोड, यहां देखें पूरी जानकारी

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाडली लक्ष्मी योजना राज्य की बेटियों के लिए महत्वाकांक्षी योजना है। योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है। योजना में बेटियों को आर्थिक सहायता राशि एवं शिक्षा हेतु स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य की बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने एवं उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की गई थी। योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2007 में की जा चुकी है। लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत जन्म लेने वाली बेटी का आवेदन फार्म जमा किया जाता है। योजना में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बेटी की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। बेटी के जन्म के दौरान मध्य प्रदेश सरकार ₹6000 की आर्थिक सहायता राशि माता-पिता को प्रदान करती है।

अगर आपने भी लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत अपनी बेटी का आवेदन फार्म जमा किया है और अब आप योजना का सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आज इस आर्टिकल में आपको लाडली लक्ष्मी योजना का सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड करने की आसान प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।

ऐसे करें लाडली लक्ष्मी योजना का सर्टिफिकेट डाउनलोड –

लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको बताई जा रही निम्न प्रक्रिया का पालन करना होगा।

1. सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2. वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर दिखाई दे रहे लाडली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
4. यहां आपको लाडली लक्ष्मी योजना आवेदन क्रमांक या फिर समग्र आईडी दर्ज करनी होगी।
5. अब आपके सामने लाडली लक्ष्मी योजना का सर्टिफिकेट खुलकर आ जाएगा।
6. प्रिंट बटन पर क्लिक करके सर्टिफिकेट को डाउनलोड किया जा सकता है।

- Install Android App -

इस प्रकार घर बैठे आसान प्रक्रिया के माध्यम से लाडली लक्ष्मी योजना का सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे मिलेगा लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ –

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की बेटियों को लाभान्वित करने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना का संचालन किया जा रहा है। महिलाएं अपने नजदीकी आंगनवाड़ी कार्यालय एवं महिला और बाल विकास कार्यालय जाकर लाडली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन फार्म जमा कर सकती हैं। योजना की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा किया जा सकता है।

______________

यह भी पढ़े –