ब्रेकिंग
सुरक्षा घेरे मे दलित युवक की घोड़े पर बारात ! सुरक्षा के लिए तैनात थे 200 पुलिसकर्मी हरदा जिले की शासकीय अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं: कलेक्टर श्री सिंह हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूं उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठान को एक बर्ष पूर्ण होने पर रहटा खुर्द के ग्रामीणों ने निक... इटारसी: विहिप द्वारा राम नाम संकीर्तन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ । हरदा से नेमावर श्रद्धालुओं के लिए बनाया जाए पैदल मार्ग  जमना जैसानी फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को सौं... इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए... प्रयागराज महाकुंभ : कुंभ स्नान से पापों का नाश होता है। और पुण्य की प्राप्ति होती है। हरदा जिले के ल...

लखपति दीदी योजना के अंतर्गत महिलाओं को मिल रहा है 05 लाख रुपए का ऋण, यहां देखें पूरी जानकारी

भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश किया गया था, जिस दौरान महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य तय किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लखपति दीदी योजना के अंतर्गत महिलाओं को बिना ब्याज के ऋण प्रदान करने हेतु जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए एवं योजना में आवेदक महिला की संख्या को बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है। इस आर्टिकल में आपको लखपति दीदी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी।

भारत सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से लखपति दीदी योजना की शुरुआत की गई है। योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को भारत सरकार द्वारा जरूरी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, प्रशिक्षण उपरांत महिलाएं बिना ब्याज के ₹500000 तक का ऋण प्राप्त कर सकती हैं। योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा निर्धारित की गई जरूरी पात्रता आवेदन प्रक्रिया एवं लगने वाले जरूरी दस्तावेज की जानकारी आज इस आर्टिकल में प्रदान की जाएगी।

लखपति दीदी योजना के लिए पात्रता –

भारत सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को लखपति दीदी योजना के अंतर्गत शामिल करने हेतु निम्न पात्रताओं का निर्धारण किया गया है।

1. भारत सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत केवल मूल निवासी महिलाओं को ही लाभान्वित किया जाएगा।
2. आवेदन फार्म जमा करने वाली महिला की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
3. स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं योजना के लिए पात्र मानी जाएगी।
4. आवेदन फार्म जमा करने वाली महिला की वार्षिक आय ₹3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
5. आवेदन फार्म जमा करने वाली महिला के परिवार का कोई सदस्य शासकीय नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए।

लखपति दीदी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज –

- Install Android App -

योजना के अंतर्गत आवेदन फार्म जमा करने हेतु लगने वाले जरूरी दस्तावेज इस प्रकार हैं।
1. आधार कार्ड
2. वोटर कार्ड
3. पैन कार्ड
4. बैंक पासबुक
5. मूल निवासी प्रमाण पत्र
6. स्वयं सहायता समूह का प्रमाण पत्र
7. पासपोर्ट साइज फोटो
8. मोबाइल नंबर
9. शैक्षणिक प्रमाण पत्र
10. आय प्रमाण पत्र

लखपति दीदी योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया –

भारत सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत महिलाओं के ऑफलाइन आवेदन फार्म जमा किए जा रहे हैं। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं बताई जा रही प्रक्रिया के अनुसार आवेदन फार्म जमा कर लाभ प्राप्त करसकती हैं।
1. आवेदन फार्म जमा करने के लिए आपके नजदीकी ब्लॉक कार्यालय या महिला बाल विकास कार्यालय जाना होगा।
2. संबंधित अधिकारी से लखपति दीदी योजना का आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा।
3. आवेदन फार्म में मांगी जा रही सभी जरूरी जानकारी को भरना होगा।
4. योजना से जुड़े जरूरी दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ सलग्न करने होंगे।
5. आखिर में आवेदन फार्म को संबंधित कार्यालय में जमा करना होगा।

इस प्रकार महिलाएं लखपति दीदी योजना के अंतर्गत आवेदन फार्म जमा कर भारत सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती हैं। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को विभिन्न प्रकार के कार्यों जैसे की एलइडी बल्ब निर्माण, प्लंबिंग एवं इलेक्ट्रिसिटी से जुड़े प्रशिक्षण प्रदान किए जाएंगे। प्रशिक्षण उपरांत महिलाओं को भारत सरकार अपने लिए नए रोजगार की स्थापना हेतु ₹500000 का बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराएगी।

______________

यह भी पढ़े –