ब्रेकिंग
उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने ‘विक्रमोत्सव’ कार्यक्रम के तहत ब्रह्म ध्वज स्थापित किया उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने हरदा में कैथ लैब का किया शुभारंभ हंडिया:श्री रामनवमी व ईद पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न!  हरदा: RTO कार्यालय शराबियों का बना अड्डा, शराबी बाहर के नहीं अंदर के ही कर्मचारी वीडियो फोटो आया साम... हंडिया : हंडिया जे ई की शिकायत पर एक किसान के ऊपर शासकीय कार्य में बाधा मामले में FIR हुई दर्ज! किसा... हरदा विधायक डॉ. दोगने की मांग पर मुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग द्वारा हरदा-इंदौर रेलवे लाइन परियोज... आज नवरात्रि पर जाने क्या है सोने का भाव नवरात्रि के अवसर लोग खरीदते है सोना म्यांमार में भूकंप से हजार से ज्यादा की लोगो की मौत,  शुक्रवार के बाद शनिवार को भी भूकंप के झटके लग... हनीट्रैप का मामला : युवती ने इंस्टाग्राम पर गुड़ व्यापारी से दोस्ती कर ठगे 10 लाख, मुन्नी माधुरी गिरफ... हरदा: नगर पालिका अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने अजनाल नदी तट पर श्रमदान कर "जल गंगा संवर्धन अभियान" का शुभार...

LIC की सबसे शानदार पॉलिसी, एक बार के निवेश पर जिंदगीभर मिलती रहेगी पेंशन, जानें डिटेल

LIC Policy : एलआईसी देश की नंबर वन पॉलिसी कंपनी हैं। इसकी काफी सारी पॉलिसी देश में चल रही हैं। जो कि देश के सभी वर्गों के लिए डिजाइन की गई हैं। अगर आप लाभ उठाना चाहते हैं तो एलआईसी की पॉलिसी से जुड़कर लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ में अगर एलआईसी से जुड़कर पेंशन का लाभ उठाना चाहते है। तो आपको बता दें एलआईसी के पास और भी काफी सारी पॉलिसी हैं। जो कि लोगों का दिल जीत रही हैं।

LIC Policy

LIC की इस स्कीम का नाम न्यू जीवन शांति प्लान है, जो कि इन दिनों लोगों के बीच में गदर मचा रहा है। ये एक सिंगल प्रीमियम प्लान है, जिसमें निवेश करने पर आपको मोटी रकम मिलती है। ये आपके काफी अच्छा है। इसमें आपको महीने और सालाना के हिसाब से पेंशन के तौर पर पैसा देने का काम किया जाएगा। पेंशन भी आपको जीवनभर मिलती रहेगी।

एलआईसी जीवन शांति प्लान से जुड़ने की खास बातें

- Install Android App -

एलआईसी इस समय सभी के दिलों में पर राज कर रही है। इस पॉलिसी से जुड़ने के लिए आपकी आयु 30 साल से 79 साल के बीच में जरुर होनी चाहिए। एलआईसी के इस प्लान में काफी जोखिम होता है। इसके साथ ही इस प्लान में होने वाले लाभ लोगों के लिए काफी लाभदायक होते हैं।

काफी शानदार ऑप्शन में शामिल है एलआईसी की ये पॉलिसी

वहीं कंपनी ने इसको खरीदने के लिए दो तरह के ऑप्शन दिए हैं। इसमें पहले ऑप्शन के तौर पर डेफर्ट एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ और दूसरा है डेफर्ड एन्युटी फॉर ज्वाइंट जीवन है। इसके साथ ही चाहें तो सिंगल प्लान में निवेश करने का का कर सकते हैं। वहीं LIC न्यू जीवन शांति एक एन्युटी स्कीम है और इसको खरीदने के साथ में ही पेंशन की फिक्स्ड कराने का का कर सकते हैं।

LIC हर महीने देगी इतनी पेंशन

जीवन शांति प्लान में इनवेस्टर को पेंशन दी जाती है। इस प्लान में 55 साल की आयु में सबसे पहले आपको एकमुश्त 11 लाख रुपये जमा करने होंगे। इसके बाद 5 साल पैसे जमा रहते हैं। इस एकमुश्त निवेश पर आपको सालाना 1,01,880 रुपये से अधिक की पेंशन मिलती है। हर महीने के हिसाब से देखें तो 8,149 रुपये मिलते हैं। वहीं छमाही आधार पर 49,911 रुपये मिलते हैं।