LIC Policy : एलआईसी देश की नंबर वन पॉलिसी कंपनी हैं। इसकी काफी सारी पॉलिसी देश में चल रही हैं। जो कि देश के सभी वर्गों के लिए डिजाइन की गई हैं। अगर आप लाभ उठाना चाहते हैं तो एलआईसी की पॉलिसी से जुड़कर लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ में अगर एलआईसी से जुड़कर पेंशन का लाभ उठाना चाहते है। तो आपको बता दें एलआईसी के पास और भी काफी सारी पॉलिसी हैं। जो कि लोगों का दिल जीत रही हैं।
LIC Policy
LIC की इस स्कीम का नाम न्यू जीवन शांति प्लान है, जो कि इन दिनों लोगों के बीच में गदर मचा रहा है। ये एक सिंगल प्रीमियम प्लान है, जिसमें निवेश करने पर आपको मोटी रकम मिलती है। ये आपके काफी अच्छा है। इसमें आपको महीने और सालाना के हिसाब से पेंशन के तौर पर पैसा देने का काम किया जाएगा। पेंशन भी आपको जीवनभर मिलती रहेगी।
एलआईसी जीवन शांति प्लान से जुड़ने की खास बातें
एलआईसी इस समय सभी के दिलों में पर राज कर रही है। इस पॉलिसी से जुड़ने के लिए आपकी आयु 30 साल से 79 साल के बीच में जरुर होनी चाहिए। एलआईसी के इस प्लान में काफी जोखिम होता है। इसके साथ ही इस प्लान में होने वाले लाभ लोगों के लिए काफी लाभदायक होते हैं।
काफी शानदार ऑप्शन में शामिल है एलआईसी की ये पॉलिसी
वहीं कंपनी ने इसको खरीदने के लिए दो तरह के ऑप्शन दिए हैं। इसमें पहले ऑप्शन के तौर पर डेफर्ट एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ और दूसरा है डेफर्ड एन्युटी फॉर ज्वाइंट जीवन है। इसके साथ ही चाहें तो सिंगल प्लान में निवेश करने का का कर सकते हैं। वहीं LIC न्यू जीवन शांति एक एन्युटी स्कीम है और इसको खरीदने के साथ में ही पेंशन की फिक्स्ड कराने का का कर सकते हैं।
LIC हर महीने देगी इतनी पेंशन
जीवन शांति प्लान में इनवेस्टर को पेंशन दी जाती है। इस प्लान में 55 साल की आयु में सबसे पहले आपको एकमुश्त 11 लाख रुपये जमा करने होंगे। इसके बाद 5 साल पैसे जमा रहते हैं। इस एकमुश्त निवेश पर आपको सालाना 1,01,880 रुपये से अधिक की पेंशन मिलती है। हर महीने के हिसाब से देखें तो 8,149 रुपये मिलते हैं। वहीं छमाही आधार पर 49,911 रुपये मिलते हैं।