ब्रेकिंग
विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण मप्र मौसम: प्रदेश के 20 जिलों मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख

LIC Policy : कमाल है LIC की ये पॉलिसी, सिर्फ एक बार निवेश पर मिलती है 1 लाख रुपये की पेंशन

LIC Policy : एलआसी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी में से एक है। एलआईसी के पास हर कंपनी के लिए शानदार पॉलिसी उपलब्ध हैं। आपको बता दें एलआईसी का रिटायरमेंट प्लान काफी फेमस हैं, जो कि रिटायरमेंट के बाद फाइनेंशियल सेफ्टी को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।

LIC Policy

इसमें हम एलआईसी की न्यू जीवन शांति प्लान (LIC New Jeevan Shanti Plan) के बारे में बात कर रहे हैं। ये एक सिंगल प्रीमियम प्लान है। इसमें एक बार निवेश करने पर आपको हर साल 50 हजार रुपये की पेंशन मिलती है। चलिए इस पॉलिसी के बारे में डिटेल से बताते हैं।

एक बार निवेश पर जिंदगी भर मिलती है पेंशन

- Install Android App -

इस पॉलिसी में हर कोई चाहता है कि वह अपन कमाई में से कुछ सेविंग करके निवेश करे, जिसमें आने वाले समय में किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्या न हो। अगर ये सोचकर आप सेविंग कर रहे हैं और इस लक्ष्य के तहत किसी प्लान की खोज कर रहे हैं तो फिर एलआईसी न्यू जीवन शांति पॉलिसी आपके बेहद काम आ सकती है। ये पॉलिसी रिटायरमेंट के समय आपको रेगुलर पेंशन का लाभ देती है। इसमें किए गए निवेश के बाद आपको जीवनभर पेंशन का लाभ मिलता रहता है।

ये लोग कर सकते हैं निवेश

आपको बता दें एसआईसी की इस पॉलिसी को खरीदने की आयु 30 साल से 79 साल तय की गई है। बहराल इस प्लान में कोई रिस्क कवर नहीं है लेकिन फिर भी ये बेहद पॉपुलर है। इस एलआईसी प्लान को खरीदने के लिए कंपनी की तरफ से दो तरह से ऑप्शन दिए जाते हैं। इसमें पहला डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ और दूसरा डेफर्ड फॉर जॉइंट लाइफ प्लान है। आप चाहें तो सिंगल प्लान में ही निवेश कर सकते हैं।

कैसे मिलेंगी 1 लाख की पेंशन

एलआईसी की न्यू जीवन शांति प्लान में निवेश कर पेंशन फिक्स कर सकते हैं। इसमें तय की गई सीमा के भीतर आपको पेंशन का लाभ मिलने लगेगा। इसमें आपको शानदार ब्याज मिलता है। इस प्लान को कोई भी 55 साल का शख्स लेकर 11 लाख रुपये फंड इकठ्ठा कर सकता है। इसमें 5 सालों के लिए निवेश होता है। एकमुश्त निवेश पर सालाना 1,01,880 रुपये से ज्यादा की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। 6 महीने के आधार पर मिलने वाली पेंश की रकम 49,911 रुपये और छमाही आधार पर पेंशन 8 हजार 149 रुपये होती है। इस पॉलिसी की खास बात ये है कि इस आप कभी भी सरेंडर कर सकते हैं।