ब्रेकिंग
हंडिया: चैत्र मास की शनिश्चरी अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान !   हरदा: शासकीय महाविद्यालय हरदा में राजनीतिक हस्तक्षेप और भय का माहौल – एनएसयूआई ने की कड़ी कार्रवाई क... Harda BIG News: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल आज हरदा आएंगे हरदा: पटाखा फैक्ट्री दुर्घटना प्रभावित परिवार का बेटा "गौरव" नवोदय स्कूल के लिए चयनित हुआ: कलेक्टर श... जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती अपर्णा लोधी, को दी गई विदाई सिवनी मालवा: 10 अप्रैल से शुरू होगा भीलट देव मेला , अधिकारियों ने बैठक में लिए अहम निर्णय India Post GDS 2nd Merit List बस आने ही वाली है? लाखों युवाओं का इंतज़ार होगा ख़त्म, Direct Link यहाँ ... देवास: रात असामाजिक तत्वों का तांडव शहर मे कई जगहो पर कांच तोड़े एक गिरफ्तार हरदा: नलकूप व हेण्डपम्प खनन हेतु 11 अप्रैल के बाद से लेना होगी अनुमति संशोधित आदेश जारी CM mohan yadav ने संबल योजना के हितग्राहियों को राशि वितरित की, हरदा जिले के 105 हितग्राहियों के खात...

LIC Policy : LIC की शानदार पॉलिसी में सिर्फ एक बार निवेश कर हर महीने पाएं 12,000 रुपये, जानें कैसे

LIC Policy : अगर आप रिटायरमेंट के बाद एक बेहतरीन भविष्य को लेकर चिंता में हैं तो एलआईसी की सरल पेंशन स्कीम ( LIC SARAL PENSION YOJANA ) काफी काम आती है। एलआईसी सरल पेंशन स्कीम ( LIC SARAL PENSION SCHEME ) एक ऐसी योजना हैं जिसमें निवेश करके आप काफी कम समय में पेंशन का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको 60 साल होने का इंतजार नहीं करते हैं। इसमें आपको 40 साल होते ही पेंशन का पैसा मिलना शुरु हो जाता है।

LIC Policy

इस स्कीम में आपको पॉलिसी लेते समय केवल एक बार ही प्रीमियम भरना होता है। वहीं एन्युटी पाने के लिए 2 विकल्प में से किसी एक को सेलेक्ट करना होता है। जिसके बाद ही पेंशन मिलनी शुरु हो जाती है। यदि पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाती है तो उसके नॉमिनी को सारी रकम वापस कर दी जाती है।

आपको बता दें ये एक ऐसी पेंशन योजना है जिसको लेते ही पेंशन मिलनी शुरु हो जाती है। इसकी खास बात ये भी है कि पॉलिसी लेते समय जो भी राशि शुरुआत में मिलती है उतनी पूरी जिंदगी भर मिलती रहती है।

पेंशन स्कीम लेने के तरीके

- Install Android App -

वहीं सिंगल लाइफ पॉलिसी ये किसी एक शख्स के नाम पर रहती है। वहींं पॉलिसी होल्डर के जीवित रहने पर उसे पूरी जिंदगी पेंशन की रकम मिलती रहती है। वहीं पेंशन होल्डर की मौत होने के बाद प्रीमिय की रकम नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी। अब ज्वाइंट लाइफ पॉलिसी में सभी को पेंशन का लाभ मिलता है। इसमें प्राइमरी पेंशनहोल्डर के मरने के बाद सारी रकम नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी।

एलआईसी पॉलिसी लेने की पात्रता

इस योजना का लाभ उठाने के लिए कम से कम आयु 40 साल और अधिकतम 80 साल है। ये लाइफ टाइम पॉलिसी प्लान है। इसलिए इसके शुरु होने के बाद पेंशनधारक को पूरी जिंदगी पेंशन मिलती है। इस पॉलिसी को 6 महीने के बाद कभी सरेंडर किया जा सकता है।

कितना करना होगा निवेश

वहीं सरल पेंशन योजना में कम से कम 1,000 रुपये के निवेश की शुरुआत करें। यानि कि 3 महीने में 3 हजार रुपये, 6 महीने में 6 हजार रुपये और 12 महीने में 12 हजार रुपये का निवेश कर सकते हैं। इस पॉलिसी में निवेश करने की अधिकतम सीमा नहीं है। एलआईसी कैलकुलेटर के मुताबिक अगर 42 साल का शख्स अगर 20 लाख की एन्युटी लेता है तो उसको हर महीने 12,388 रूपये की पेंशन मिलती है।