LIC Policy : अगर आप रिटायरमेंट के बाद एक बेहतरीन भविष्य को लेकर चिंता में हैं तो एलआईसी की सरल पेंशन स्कीम ( LIC SARAL PENSION YOJANA ) काफी काम आती है। एलआईसी सरल पेंशन स्कीम ( LIC SARAL PENSION SCHEME ) एक ऐसी योजना हैं जिसमें निवेश करके आप काफी कम समय में पेंशन का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको 60 साल होने का इंतजार नहीं करते हैं। इसमें आपको 40 साल होते ही पेंशन का पैसा मिलना शुरु हो जाता है।
LIC Policy
इस स्कीम में आपको पॉलिसी लेते समय केवल एक बार ही प्रीमियम भरना होता है। वहीं एन्युटी पाने के लिए 2 विकल्प में से किसी एक को सेलेक्ट करना होता है। जिसके बाद ही पेंशन मिलनी शुरु हो जाती है। यदि पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाती है तो उसके नॉमिनी को सारी रकम वापस कर दी जाती है।
आपको बता दें ये एक ऐसी पेंशन योजना है जिसको लेते ही पेंशन मिलनी शुरु हो जाती है। इसकी खास बात ये भी है कि पॉलिसी लेते समय जो भी राशि शुरुआत में मिलती है उतनी पूरी जिंदगी भर मिलती रहती है।
पेंशन स्कीम लेने के तरीके
वहीं सिंगल लाइफ पॉलिसी ये किसी एक शख्स के नाम पर रहती है। वहींं पॉलिसी होल्डर के जीवित रहने पर उसे पूरी जिंदगी पेंशन की रकम मिलती रहती है। वहीं पेंशन होल्डर की मौत होने के बाद प्रीमिय की रकम नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी। अब ज्वाइंट लाइफ पॉलिसी में सभी को पेंशन का लाभ मिलता है। इसमें प्राइमरी पेंशनहोल्डर के मरने के बाद सारी रकम नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी।
एलआईसी पॉलिसी लेने की पात्रता
इस योजना का लाभ उठाने के लिए कम से कम आयु 40 साल और अधिकतम 80 साल है। ये लाइफ टाइम पॉलिसी प्लान है। इसलिए इसके शुरु होने के बाद पेंशनधारक को पूरी जिंदगी पेंशन मिलती है। इस पॉलिसी को 6 महीने के बाद कभी सरेंडर किया जा सकता है।
कितना करना होगा निवेश
वहीं सरल पेंशन योजना में कम से कम 1,000 रुपये के निवेश की शुरुआत करें। यानि कि 3 महीने में 3 हजार रुपये, 6 महीने में 6 हजार रुपये और 12 महीने में 12 हजार रुपये का निवेश कर सकते हैं। इस पॉलिसी में निवेश करने की अधिकतम सीमा नहीं है। एलआईसी कैलकुलेटर के मुताबिक अगर 42 साल का शख्स अगर 20 लाख की एन्युटी लेता है तो उसको हर महीने 12,388 रूपये की पेंशन मिलती है।