ब्रेकिंग
इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित फिलीपींस के राष्ट्रपति का हुआ राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की याचिका पर 8 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट रीवा में नई शुरुआत: कार छोड़ साइकिल चलाएंगे सरकारी बाबू रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-रानी कमलापति के बीच विशेष रेलसेवा का संचालन कुबेरेश्वर धाम में भारी भीड़ एकत्र होने और धक्का-मुक्की में 2 की मौत

Liquor Price Hike : शराब की कीमत में बढ़ोतरी, शराबियों को बड़ा झटका, 1 नवंबर से शराब महंगी हो जाएगी

Liquor Price Hike : शराब के शौकीनों को 1 नवंबर से ज्यादा कीमत चुकानी होगी, क्योंकि सरकार ने बार और क्लबों में शराब सर्विस पर वैट बढ़ा दिया है.

Liquor Price Hike

अब 1 नवंबर से क्लब, लाउंज और बार में शराब पीने पर 5 फीसदी अतिरिक्त वैट देना होगा यानी कुल 10 फीसदी वैट देना होगा. यह बढ़ोतरी महाराष्ट्र सरकार ने की है और मुंबई में बार से लेकर क्लब तक शराब पीना महंगा कर दिया गया है.

गैर-काउंटर बिक्री के लिए कोई शुल्क नहीं है। शाहरा को गैर-काउंटर बिक्री से पहले की कीमत पर ही बेचा जाएगा। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टार होटलों के लिए कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है क्योंकि वे पहले से ही 20 फीसदी वैट चुका रहे हैं.

- Install Android App -

वैट बढ़ाने से पहले सरकार ने हाल ही में लाइसेंस फीस में बढ़ोतरी की थी. इन बढ़ोतरी का सीधा असर ग्राहकों पर पड़ेगा.

गौरतलब है कि गोवा, चंडीगढ़ और हरियाणा जैसे शहरों में शराब की कीमत कम कर दी गई है. वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने वैट बढ़ा दिया है.

टीओआई के अनुसार, वैट बढ़ाने के फैसले के परिणामस्वरूप उपभोक्ता कम महंगे ऑफ-प्रिमाइस विकल्प चुन सकते हैं, जिसमें छतों, पार्कों, समुद्र तटों या पार्क की गई कारों पर निर्माण जैसी जगहें शामिल हैं।

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य सरकार नई आबकारी नीति लागू करने पर विचार कर रही है.