ब्रेकिंग
हरदा: साहूकारों के दबाव में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी! परिवार में थी शादी, खुशियां म... प्रदेश में कितने शस्त्र लायसेंस धारक है विभाग को नही है जानकारी प्रदेश मे अंर्तसुरक्षा की दृष्टि से... Harda: दुनिया ने देखा सिंदूर का शौर्य:  भारत की सेना के सम्मान भाजपा युवा मोर्चा मैदान में: विजय जेव... हरदा: एसपी श्री चौकसे ने रजत पदक विजेता कनुप्रिया को सम्मानित किया मिशन सिंदूर अभी जारी है!,,, सर्वदलीय बैठक के बाद किरेन रिजिजू ने मीडिया से चर्चा में कहा पाकिस्तान म... Reva shakti: रेवा शक्ति अभियान" की समीक्षा की कलेक्टर श्री जैन ने हरदा: पहली बार निशुल्क एंट्री फीस बैल गाड़ी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम इनाम 51 हजार गुरुवार को धमाको से दहला लाहौर एअरपोर्ट लोग भागे सुरक्षित स्थानों पर! पाक की आवाम मे दहशत क्या फिर भ... आपरेशन सिन्दूर के बाद ईडन गार्डन्स स्टेडियम को मिली बम से उड़ाने की धमकी!  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

love jihad jabalpur : हिन्दू युवती ने मुस्लिम युवक से किया निकाह, इधर परिवार ने छपवा दिए शोक पत्र ,कर दिया पिंडदान, बोले आज से मेरी बेटी मर गई

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 जबलपुर। कुछ दिनों पहले हिंदू युवती का मुस्लिम युवक से निकाह का मामला प्रकाश में आया था। हिंदू युवती के परिवार वालों ने शिकायत की थी कि उनकी बेटी के कोर्ट मैरिज करने के पूर्व नोटिस प्राप्त नहीं हुआ था।

कन्यादान करेंगे,पिंडदान करना पड़ा

बेटी के इस तरह जीवन के फैसले से नाराज परिवार वालों ने आक्रोश जताया। युवती के पिता ने बताया कि वह घर में सबसे छोटी थी। हमने सोचा था धूमधाम से उसकी शादी करेंगे, कन्यादान करेंगे, लेकिन पिंडदान करना पड़ा। आज से मेरी बेटी मर गई। लव जिहाद ने एक और जिंदगी ले ली।

मां बोली – वो हमारे लिए मर गई 

- Install Android App -

 पिंडदान के दौरान युवती की मां ने कहा कि उसने हमारे पूरे परिवार की इज्जत मिट्टी में मिलाई है। हमने उसे समझाया भी लेकिन वह नहीं मानी। उसने यह भी झूठ बोला की उसकी शादी हमने कराई है। उसके पापा सदमें में हैं। अब वो हमारे लिए मर चुकी है। इसलिए हम सभी ने मिलकर उसका पिंडदान कर दिया।

शोक संदेश भी छपवाया

युवती के परिवार वालों ने बताया कि अपनी बेटी काे मृत मान लिया है। इसलिए उसका पिंडदान और मृत्युभोज का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में शोक संदेश भी छपवाया गया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हाे रहा है। परिवार वालों ने इस कार्ड में बेटी को कुपुत्री बताया है और नरकगामी आत्मा की शांति के लिए पिंडदान आयोजित किया है। जानकारी है कि युवती के निकाह के बाद से ही उसके पिता का स्वास्थ खराब हो गया है।

लव जिहाद के मकडजाल में फंसती किशोरियां

भोली भाली किशोरियां लव जिहाद के मकड़जाल मे फंस रही है। आखिर परिवार के संस्कार शिक्षा में कहां पर कमी हो रही है जो आए दिन लव जिहाद जैसे मामले सामने आ रहे है इसको रोकने का कहीं कोई उपाय नजर नही आ रहा है आए दिन रोज 3-4 ओपन हो रहे है। सिर्फ एक विशेष समुदाय के युवको द्वारा हिन्दू स्कूल कालेज में पढ़ने वाली लड़़कियों बहला फुसलाकर उल्टे सीधे तक देकर उनसे पहले दोस्ती करते है फिर किसी तरह से अकेले मिलने की कोशिश कर उन्हे अपनी हवस का शिकार बनाते है। फिर उन्हे ब्लैकमेल कर जबरन शादी और धर्मांतरण का दबाब बनाते है। इस प्रकार लवजिहाद की सोची समझी षडयंत्र का शिकार युवतियां हो रही है।इसमें माता पिता  की लापरवाही नजर आती है बच्चो को सुविधाएं दे रहे तो उनका ध्यान भी रखे कि उनकी संगति कहां पर कैसे उनके दोस्त है।