ब्रेकिंग
पाइप फैक्ट्री में ब्लास्ट: दर्जनों गाड़ियों धू धू कर जली,25 हुए घायल 6 की जिंदा जलने में हुई मौत LPG Price Update: बढ़ गए गैस सिलेंडर के रेट, जानें अब कितने देने होंगे रुपये! Ladli Behna Yojana 20th Installment: इस तारीख को आएगी 20वीं क़िस्त की राशि, जानें पूरी सटीक जानकारी टिमरनी: मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत डोर टू डोर सर्वे कर चल रहा, ग्राम बोरी में हुआ शिविर का ... हरदा :  अंतराष्ट्रीय कवि स्वर्गीय माणिक वर्मा की स्मृति में होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन कमिश्नर श्री तिवारी ने टिमरनी मे रेन बसेरे का औचक निरीक्षण किया! मुसाफिरों के लिए गर्म पानी, अलाव की... हरदा विधायक डॉ. दोगने के प्रयासों से मिली हरदा जिले को कई सौगातें! पढ़े पूरी खबर जिला कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा मौन विरोध प्रदर्शन किया ! अमित शाह माफी मांगे – ओम पटेल बिहार में आएगी 'माई-बहन मान योजना', गरीब महिलाओं को हर महीने मिलेंगे ₹2500 – तेजस्वी का बड़ा ऐलान Pran Vayu Devata Yojana: 75 साल पुराने पेड़ो पर मिलेगी पेंशन, देखे पूरी खबर

LPG Subsidy Released : एलपीजी सिलिंडर सब्सिडी के रुपये मिलना शुरू , आपको मिले या नहीं ऐसे चेक करें

LPG Subsidy Released : रसोई गैस सिलिंडर ( LPG Gas Cylinder ) उपभोक्ताओं को सरकार ने सब्सिडी के 155 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं. इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना ( Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Scheme ) के लाभार्थियों के खातों में रकम ट्रांसफर की गई है.

LPG Subsidy Released

LPG Subsidy Released
LPG Subsidy Released

पीएम उज्ज्वला योजना ( PM Ujjwala Yojana ) के लाभार्थियों को इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना ( Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Scheme ) के तहत राजस्थान सरकार ने बड़ा तोहफा देते हुए सब्सिडी जारी कर दी है. गरीब वर्ग के लोगों की मदद के लिए राजस्थान सरकार इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना ( Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Scheme ) चला रही है, जिसके तहत लाभार्थियों को सरकार की ओर से केवल 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलिंडर ( LPG Gas Cylinder ) दिया जा रहा है.

Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Scheme

- Install Android App -

राजस्थान के रसोई गैस सिलिंडर ( LPG Gas Cylinder ) उपभोक्ताओं को सरकार ने सब्सिडी का पैसा गुरुवार 27 जुलाई को उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज लाभार्थी संवाद में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना ( Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Scheme ) के तहत बटन दबाकर एक ही झटके में 36 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं के बैंक खातों में सीधे 155 करोड़ रुपये से ज्यादा ट्रांसफर कर दिए हैं. बीते माह जून में सरकार ने 14 लाख उपभोक्ताओं के खाते में सब्सिडी के 60 करोड़ रुपये जारी किए थे.

राजस्थान सरकार 1 अप्रैल 2023 से उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलिंडर ( LPG Gas Cylinder ) केवल 500 रुपये में उपलब्ध करा रही है. सरकार का उद्देश्य जरूरतमंद 76 लाख परिवारों तक यह लाभ पहुंचाना है. सिलिंडर सब्सिडी योजना ( Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Scheme ) का फायदा पीएम उज्ज्वला योजना ( PM Ujjwala Yojana ) के लाभार्थियों और गरीब वर्ग के लोगों को दिया जा रहा है.

सब्सिडी का पैसा आधार लिंक खाते में आएगा

सब्सिडी वाला सिलेंडर लेने के लिए उपभोक्ताओं को अपने बैंक अकाउंट को जन आधार से लिंक कराना होगा, क्योंकि सब्सिडी की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ही आएगी. हालांकि, सिलिंडर बुक करते समय उपभोक्ताओं को सिलिंडर की पूरी रकम देनी होगी, बाद में सरकार एक साथ सब्सिडी जारी करेगी.

उदाहरण से समझते हैं- यदि गैस एजेंसी में सिलिंडर ( LPG Gas Cylinder ) बुक करने पर कीमत 1040 रुपये है तो उपभोक्ता को पूरे 1040 रुपये सिलिंडर कंपनी को भुगतान करने होंगे. राज्य सरकार इसमें सब्सिडी के 540 रुपये उपभोक्ता के जनआधार से लिंक खाते में ट्रांसफर कर देगी.