मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। प्रदेश मे इन दिनो मिलजुला मौसम दिखाई दे रहा है। कहीं पर तेज धूप और ऊमस तो कही पर आसमान में बादल और ठंडी हवाये चल रही है जो पूर्व मानसून का असर दिखाई दे रहा है।
वर्तमान के सक्रिय मौसम का असर14 मई तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश व गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। 14 मई तक मध्य प्रदेश में वर्षा का दौर जारी रहने का अनुमान है।इसके बाद तापमान में इजाफा होने लगेगा और फिर गर्मी का असर बढ़ सकता है।
आज रविवार को 30-35 जिलों में मेघगर्जन व हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
आगामी 4 दिन प्रदेश का मौसम
आज 11 मई रविवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर और सागर संभाग के सभी जिलों में गरज-चमक, आंधी और बारिश का दौर रह सकता है। 12-13 मई को भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बादल बारिश के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है।हालांकि 14-15 मई से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हो सकती है।
रविवार को बारिश आंधी की चेतावनी।
भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, देवास, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में बारिश के साथ तेज आँधी की सम्भावना जताई जा रही है।