हरदा।कहार समाज समिती के मीडिया प्रभारी सुनील केवट ने बताया कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ हर गरीब व्यक्ति को मिले इस हेतु कहार समाज समिती एवम नगर पालिका हरदा द्वारा आज कहार समाज धर्मशाला में एक कैंप लगाया गया जिसमे E श्रमिक कार्ड,आयुष्मान कार्ड,,ekyc,संबल कार्ड,गल्ला पर्ची जैसी विभिन्न कार्य किए गए।इस दौरान समिति सदस्य एवम अधिकारी गण द्वारा सहयोग प्रदान किया।समिती के अध्यक्ष दिनेश चंदेवा, गुड्डू शारदे,बृजेश राजगीरे,आशीष चंदेवा,सूरज बावने, शंकर उइके,अनिल चंदेवा,ललित भाई सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग