MP Mandla News : वाहन की टक्कर से नर्मदा परिक्रमावासी महाराष्ट्र निवासी महिला की मौत, पति गंभीर घायल
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मंडला। नर्मदा की परिक्रमा करने वाले बुजुर्ग पति पत्नी एक वाहन की टक्कर में गंभीर घायल हो गए। जहां से मौजूद लोगों ने दोनो को जिला अस्पताल ले गए | जहां उपचार के दौरान पत्नि की मौत हो गई। पति का उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार महाराजपुर थाना क्षेत्र में नर्मदा की परिक्रमा करने वाले महाराष्ट्र निवासी विश्वनाथ अजसे पिता चमनराव 60 वर्ष निवासी नासिक व शालिनी अजसे पति विश्वनाथ 50 वर्ष नर्मदा परिक्रमा कर रहे थे।महाराजपुर थाना के नर्मदा तट किनारे के गांव घाघा से साल्हेडंडा की तरफ जा रहे परिक्रमावासी दंपती आगे परिक्रमा को निकले थे।
पीछे से आ रहे मालवाहक क्रमांक एमपी 20 जीए 9771 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी के चालक ने शराब के नशे में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के घाघा की बताई गई है। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।