Timarni News: विधायक अभिजीत शाह हुए नाराज, 26 जनवरी के कार्यक्रम को बीच में छोड़कर निकले बाहर, बोले सत्ता पक्ष के इशारे पर काम कर रहे अधिकारी, प्रोटोकॉल उल्लंघन के लगाए आरोप
टिमरनी : टिमरनी सिराली सीट पर कई वर्षो से भाजपा का कब्जा था। लेकिन इस बार क्षेत्र की जनता ने युवा मिलनसार अभिजीत शाह को अपना विधायक चुना। लेकिन एक जन प्रतिनिधि के साथ टिमरनी के सरकारी विभाग के अधिकारी और कुछ भाजपा नेता भेदभाव कर रहे । या तो उनको सत्ता पक्ष का समर्थन है या फिर उनकी हिटलर शाही चल रही है ।
26 जनवरी को कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
टिमरनी नगर के राधा स्वामी हाई स्कूल में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम समारोह के दिन कांग्रेस के विधायक अभिजीत शाह के साथ नगर पंचायत के अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज और तत्कालीन सीएमओ राजाराम सोनपुर के द्वारा भेदभाव किए जाने और मान सम्मान न देते हुए प्रोटोकॉल नियम का उल्लंघन करने जैसे कार्य किए जाने से नाराज कांग्रेस विधायक झंडा वंदन के ठीक बाद कार्यक्रम छोड़कर चले गए और मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष सत्ता के नशे में चूर हैं । जो लगातार नगर पंचायत परिषद में अपनी मनमर्जी कर रहे हैं और अब राष्ट्रीय कार्यक्रम में भी मेरे साथ भेदभाव किया गया है और प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया है । जिसकी शिकायत भी की जाएगी और यह भेदभाव मेरे साथ नहीं बल्कि विधानसभा की जनता के साथ किया गया है।
नगर पंचायत अध्यक्ष कर रहे लाखों का भ्रष्टाचार –
कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह ने चर्चा के दौरान बताया कि नगर पंचायत के अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज द्वारा नगर पंचायत में लाखों का भ्रष्टाचार कर रहे हैं पहले पाइप खरीदी में लाखो का तथा फिनायल खरीदी में भी 19 लाख के लगभग घोटाला किया है वही बारिश के दिनों में जेसीबी से सफाई के दौरान भी लाखों का घोटाला किया गया है इन सभी घोटाले की शिकायत कर उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी और विधानसभा में भी मुद्दा उठाया जाएगा क्योंकि पिछले कई समय से अध्यक्ष द्वारा भारी भ्रष्टाचार किए जाने की भी शिकायतें मिल रही है जिसे भी जनता के बीच रखकर सारा मामला उजागर किया जाएगा।