Monsoon Alert Update : अगले 48 घंटे में 10 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट
Monsoon Alert Update : इस साल मॉनसून ने देशभर में खूब तबाही मचाई है। दिल्ली-एनसीआर, हिमचाल, उत्तराखंड, केरल, यूपी से लेकर ओडिशा तक देश का एक-एक कोना भारी बारिश की चपेट में आ गया था। साल 2023 में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत अन्य पहाड़ी राज्यों में बारिश ने इस बार त्राहि – त्राहि मचा दी है। मौसम विभाग की मानें तो इस साल रिकॉर्ड बारिश हुई है।
Monsoon Alert Update
भारी बारिश, आंधी और तूफ़ान की वजह से कई लोगों की मौत भी हुई है। भारी बारिश की वजह से दिल्ली पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा था। यमुना नदी का पानी खतरे के निशान से काफी ऊपर तक पहुंच गया था। भारी बारिश की वजह से पहाड़ी राज्यों के अलावा मैदानी इलाकों में भी तबाही का मंजर देखने को मिला है।
ऐसे में अब धीरे धीरे कुछ राज्यों से मॉनसून विदाई लेता हुआ दिख रहा है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में मॉनसून की विदाई की संभावना जताई है। जबकि, कुछ राज्य ऐसे भी जहां अगले 3 दिनों के अंदर बरसात देखने को मिल सकती है। आईएमडी ने गुरुवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के कारण गंगीय पश्चिम बंगाल में बारिश की संभावना है। 29 और 30 सितंबर को गंगीय पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होने की संभावना है।
उत्तराखंड में मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में अब मौसम साफ रहने वाला है। गुरुवार को ज्यादातर जिलों में धूप देखने को मिली है। हर तरफ चटख धूप खिली है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में बारिश की रफ्तार थमने लगी है। अगले दो दिन तक बारिश की कोई संभावना नहीं है, इस वजह से मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने से गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड से 30 सितंबर को मानसून अलविदा कह देगा। वहीं, दूसरी तरफ अक्टूबर महीने के शुरूआती दौर में चंपावत और नौनीताल के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, अंडमान और निकोबार में आज यानी 28 सितंबर को भारी बारिश देखने को मिल सकती है। जबकि, ओडिशा में 29 सितंबर से 01 अक्टूबर तक बारिश की संभावना जताई गई है। तमिलनाडु में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग की मानें तो मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हल्की बारिश हो सकती है। पश्चिम बंगाल, झारखंड, दक्षिणी बिहार, उत्तरी ओडिशा कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की बरसात देखने को मिल सकती है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो राजधानी दिल्ली में आंशिकतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है।