मदर्स लेप स्कूल : मां की गोद स्कूल में लापरवाही , हद हो गई, मासूम बच्चे के ऊपर गिर गया फ़ंखा ! बच्चे के सिर में आए 6 टांके, निजी हॉस्पिटल में भर्ती मासूम
हरदा : हरदा जिले के छीपानेर रोड स्थित मदर्स लेप स्कूल में शुक्रवार सुबह एक मासूम छात्र के ऊपर पंखा गिर गया। मिली जानकारी के अनुसार मदर्स लेप स्कूल में LKG में पढ़ने वाला 4 वर्षीय कियांश गौर, प्रार्थना के बाद क्लास में बैठा था।
तभी स्कूल की छत से टंगा पंखा अचानक उसके सिर पर जा लगा, जिससे सिर में गहरी चोट आई।
हादसे के तुरंत बाद स्कूल प्रबंधन ने बच्चे को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां सिर में छह टांके लगाए गए। बच्चा अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
परिजनो को स्कूल प्रबंधक के द्वारा बाद में जानकारी दी गई।
कियांश के पिता सूरज गौर टिमरनी में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में कैशियर के पद पर कार्यरत हैं।
घटना के बाद जिला परियोजना समन्वयक (DPC) बलवंत पटेल ने मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलने के बाद कहा कि वे स्कूल प्रबंधन से बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले के सभी स्कूलों को निर्देश दिए जाएंगे कि संस्थान में छात्रों की सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना दोबारा न हो।
लेकिन एक बड़ा सवाल की जब बच्चों से मोटी रकम फीस के रूप में वसूली जाती है। उसके बाद भी बच्चों की सुरक्षा के प्रति ध्यान क्यों नहीं दिया जाता। ऐसे ही जिले की कई स्कूलों में खेल मैदान नहीं है तो कई जगह स्कूलों के सामने गड्ढे ओर बारिश के दिनों में दलदल की स्थिति बन जाती है। लेकिन जिम्मेदार स्कूल संचालकों के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।