मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मौसम। मौसम में लगातार तेजी होती जा रही है। गिरते तापमान ने खासी ठंडी बढ़ाई है। मप्र और उप्र दिल्ली को सर्द लहरों ने लोगो को जकड़ रखा है। शीत लहर से बचने के लिए लोग अलाव की मदद से ठंड से बचने का प्रयास किया जा रहा है। बात करे कि मप्र में भी गिरते तापमान और सर्द हवाओं खासा माहौल बना रखा है। मौसम विभाग की माने तो मप्र में कई स्थानों पर बादल छाये रहेगे और हलकी बारिश भी हो सकती है। विभाग ने लोगो को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
मप्र में होगी बारिश अगले 3 दिनों में
मौसम के बदलते मिजाज को देखकर मौसम विभाग ने जो रिर्पोट जारी की है उसके अनुसार पूर्वी भारत में भी तापमान में थोड़ा उछाल आ सकता है।मौसम के बारे में ताजा जानकारी देते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। उत्तरप्रदेश की सर्द लहरों के कारण मध्य भारत में 10 से 14 फरवरी तक पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में छिटपुट हल्की वर्षा की संभावना है।महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भी 10 और 11 फरवरी को छिटपुट बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि 12 और 13 तारीख को तमिलनाडु और तेलंगाना में 10 और 11 तारीख को बारिश हो सकती|