ब्रेकिंग
भोपाल: शौर्य चक्र"से सम्मानित वीर सपूत के परिजनों को "मुख्यमंत्री यादव ने सौंपी एक करोड़ की सम्मान र... टिमरनी: सीनियर स्टेट चैंपियनशिप खेलने के लिए टीम जबलपुर रवाना ! हरदा: सोयाबीन : कैसे बिकेगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन, किसान परेशान, न खरीदी हुई शुरू और नहीं स्लॉट हो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर...

MP में भीषण सड़क हादसा : आपस में टकराए 8 बड़े वाहन, 4 युवकों की मौत

मकड़ाई समाचार बड़वानी। बड़वानी जिले में बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल बिजासन घाट में भीषण सड़क हादसे में कार सवार चार युवकों की मौत हो गई है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है।

बता दें कि बड़वानी जिले के सेंधवा के नजदीक कल देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां मुंबई आगरा राजमार्ग पर मध्य प्रदेश सीमा से 2 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र सीमा में भारी वाहन आपस में टकरा गए। 10 लोगों को भारी चोट आई है। जिनमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं घटना में कार सवार 4 युवकों की मौत भी हो गई है।

- Install Android App -

घटना की सूचना मिलते ही महाराष्ट्र के सांगली चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वहीं कार सवार युवकों की शिनाख्त की जा रही है। घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है। जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बुधवार देर रात 8:00 बजे के करीब बीजासन के महाराष्ट्र सीमा के भीलट देव मंदिर के सामने सफेद रंग की कर ट्रक को ओवरटेक (overtake) करने के चक्कर में असंतुलित होकर के अंदर घुस गई।

जिसके बाद पीछे से आ रही ट्रक ने कार को टक्कर मार दी जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पीछे से आ रही 10 भारी वाहन भी एक दूसरे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस के मुताबिक कार चालक द्वारा ओवरटेक के दौरान इस हादसे का अनुमान लगाया जा रहा है।