ब्रेकिंग
खरगोन मे सराफा व्यापारी कार समेत नहर मे गिरा हुई मौत Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे जल जीवन मिशन की सभी पेयजल योजनाएं इस माह के अंत तक पूर्ण करें: कलेक्टर श्री सिंह ने पीएचई के अधिकारि... इंदौर : आपसी मारपीट 4 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज!  केंद्र सरकार ने सोयाबीन नमी 12 % से 15 % तक कर दी! लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक पत्र जारी नहीं किया! ... हरदा: भारतीय किसान संघ तहसील खिरकिया द्वारा आज से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू! हरदा न्यूज: 05 वर्षो से फरार वारंटी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार हरदा: सनफ्लॉवर स्कूल के बाहर स्कूल के छात्रों में विवाद में हुई चाकूबाजी, एक छात्र गंभीर घायल भोपाल... अमलाड़ा में दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत वन विभाग के अधिकारी अलर्ट हरदा : विधायक डॉक्टर आर के दोगने ने कांग्रेस कार्यकर्ता को निज निवास बुलाकर उसके पैर धोकर अपने हाथों...

MP BIG News : चाकू की नोंक पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशो को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर धर दबोचा |

खरगोन । पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर परिक्षेत्र, इंदौर अंचल, इंदौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, निमाड़ रेंज, खरगोन, श्री तिलक सिंह द्वारा लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धरमवीर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री मनीष खत्री एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री मनोहर सिंह गवली के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसमें थाना प्रभारी बालकवाड़ा इंस्पेक्टर आरएस ठाकुर व चौकी प्रभारी सौनी विनोद पाटिल के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक जोगेंद्र पाटीदार, सहायक उपनिरीक्षक कैलाश पाटीदार, आरक्षक नीरज यादव, आरक्षक अनिल कुशवाहा को शामिल कर निर्देश दिये गये। अभियुक्तों का सामान एकत्र करने के लिए।

- Install Android App -

9 अप्रैल को शिकायतकर्ता वीर बहादुर पिता महेन्द्र पंडित उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम/चौकी नरियारवा, थाना तुरकोलिया जिला मोतिहारी (बिहार) हाल मुकाम डेक्सट्ज मक्का कंपनी पनवा ने चौकी खलताका थाना बलकवाडा में सूचना दी थी कि 9 अप्रैल को रात के लगभग 08.50 बजे हरसिद्धि कॉलोनी के सामने कसरावद रोड पर बिना नंबर की डीलक्स मोटर साइकिल पर कसरावद फाटे की तरफ से चार अज्ञात बदमाश आए और मोटर साइकिल खड़ी कर फरियादी व उसके साथी अनिल के साथ मोबाइल लूटने का प्रयास किया, जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। बचाव के दौरान बदमाश ने फरियादी को चाकू मार दिया। कार ने उसे घायल कर दिया और इसी बीच मोटरसाइकिल सवार दो अन्य बदमाशों ने फरियादी के साथी अनिल से उसका मोबाइल छीन लिया। तभी चारों बदमाश मोटर साइकिल पर सवार होकर वहां से भाग गए। फरियादी की सूचना पर बालकवाड़ा थाने में अपराध क्रमांक 138, 23 भादवि की धारा 394 को संज्ञान में लिया गया।