आचार संहिता के दौरान 50 हजार से ज्यादा की नगद राशि लेकर आप कहीं आ जा नही सकते है। इसके बावजूद लोग नकदी लेकर यात्रा करते है।इसी को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के दौरान सवा करोड़ नगद और 17 लाख की चांदी पकड़ाई।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 झाबुआ।आचार संहिता लगते ही प्रशासन द्वारा नियमों का उल्ल्ंाघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही कर रही है। इसी दौरान शासन ने कार्रवाई करते हुए यात्री बस से 1.28 करोड़ रुपये 17 लाख रुपये की चांदी बरामद की है।
ट्रेवल्स बस से 1 करोड़ 28 लाख रुपये मिले
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार.शनिवार की रात एक बजे के दरमियान जिले की पिटोल बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ट्रेवल्स बस से 1 करोड़ 28 लाख रुपये नकदी व 17 लाख रुपये के मूल्य की 22 किलो चांदी जब्त की गई है। इसका कोई भी मालिक सामने नहीं आया है। यह बड़ी रकम व चांदी इंदौर से राजकोट जा रही राहुल ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 13 जेडएफ 6432 से मिली है।
पुलिस की कार्यवाही 3 घंटे चली
पुलिस ने डिक्की में रखी उक्त सामग्री जब्त की और सभी यात्रियों से बारी बारी कर पूछताछ की मगर किसी ने यह माल अपना होना नही बताया। पूरे तीन घंटे चली पूछताछ में कोई प्राप्त सामग्री पर हक जतानें नही आया।कार्रवाई के बाद जब कोई मालिक सामने नहीं आया तो चांदी व नकदी को जिला कोषालय में सुरक्षा के साथ जमा करवा दिया गया।