ब्रेकिंग
सिवनी मालवा: कृषि उपज मंडी में किसानों की ट्रॉली शेडो की जगह पर दबंग व्यापारियों का कब्जा !  मंडी सच... नेशनल हाईवे फोर-लेन सड़क मार्ग निर्माण कार्य के साथ किया जावे सर्विस रोड का निर्माण कार्य:- हरदा विधा... हरदा: न्यायोत्सव-मैराथन दौड़ के साथ विधिक सेवा सप्ताह का हुआ समापन Ration Card Rules 2024: 1 नवंबर से बदलेंगे नियम, जानें किसे मिलेगा फ्री राशन लाडली बहना आवास योजना लिस्ट: देवउठनी ग्यारस के बाद बहनों को मिलेगी पहली किस्त, ऐसे देखें लिस्ट में अ... Poultry Farm Loan Yojana 2024: मुर्गी फार्म के लिए मिलेगा 9 लाख रुपये तक का लोन और 33% सब्सिडी, जाने... Ladli Behna Yojana 18th Installment Release: सीएम मोहन ने इन्दौर से ट्रांसफर किए ₹1250, ऐसे देखे अपन... JNVST 2025 Admission: नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश का सुनहरा मौका, जानें कैसे करें ... यदि भगवान से निकट आना है तो संबधो की डोरी ठाकुर जी के साथ जोड़नी पड़ेगी- डां. कौशलेंद्र कृष्ण शास्त्... Kheti kisani हरदा: पानी छूटने के एक हफ्ते बाद भी नहीं पहुंचा नहरों मे पानी, सुखी पड़ी हैं नहरें - कां...

MP BIG NEWS: फसल क्षति मुआवजा वितरण राशि में धांधली, SDM ने 16 पटवारियों की सेवा समाप्ति की कार्यवाही की!

अनिल उपाध्याय देवास: फसल क्षति मुआवजा राशि मामला, कन्नौद खातेगांव सोनकच्छ अनुविभाग में पदस्थ 16 पटवारी की सेवा समाप्त, कार्य में लापरवाही के चलते की गई कार्रवाई, फसल क्षति मुआवजा वितरण राशि में धांधली की थी शिकायत, पूर्व में 2 लिपिक व 2 पटवारियों की सेवा समाप्त की गई थी, अब एक साथ 16 पटवारी की समाप्ति संबंधित अनुविभागीय अधिकारी द्वारा की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार फसल क्षति मुआवजा वितरण में वित्तीय अनियमितता करने पर कन्‍नौद-खातेगांव-सोनकच्‍छ अनुभाग में पदस्‍थ 16 पटवारियों की संबंधित अ‍नुविभागीय अधिकारी द्वारा सेवा समाप्त की गई है। जिसमें बंशीलाल डाबर, प्यारसिंह सोलंकी, अमित कुशवाह, दिनेश सिसोदिया, दिलीप यादव, भैयालाल नरगावे, महेन्‍द्र मण्‍डलोई, नंद किशोर शर्मा, अनिरूद्ध यादव, अनिल धुर्वे, रायसिंह देवड़ा, विकास सरोठिया, नवीन धीमान, अर्जुन वर्मा, रामोतार जोनवाल, अजय चौधरी की सेवा समाप्त की गई है।

उल्‍लेखनीय है कि वित्तीय अनियमितता पर पूर्व में पटवारी अनिल मालवीय तहसील टोंकखुर्द, पटवारी समरथलाल जांगडे तहसील टोंकखुर्द तथा सहायक ग्रेड तीन तहसील कार्यालय कन्‍नौद राहुल कर्मा, सहायक ग्रेड तीन तहसील कार्यालय सोनकच्‍छ राहुल माली की भी सेवा समाप्‍त की गई।

बता दे कि 16 पटवारियों की सेवा समाप्त करना बड़ा मामला है। उक्त प्रकरण अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जांच में था। जिसमे दोषी पाए जाने पर पूर्व में 2 लिपिक व 2 पटवारियों की सेवा समाप्त की गई थी।

- Install Android App -

इनका कहना है।

फसल क्षति मुआवजा राशि में अनियमित पाई जाने के चलते जांच सही पाई गई। उक्त मामले में 18 पटवारी व 2 लिपिक सहायक को दोषी पाया गया। जिनकी सेवा समाप्त की गई है। जांच अधिकारी अपर कलेक्टर संजीव सक्सेना द्वारा की गई थी। जिनकी रिपोर्ट के आधार पर कन्नौद, खातेगांव व सोनकच्छ के एसडीएम द्वारा कार्रवाई की गई है। पूर्व में सभी पर प्रकरण दर्ज हुआ था और राशि भी सभी से जप्त कर ली गई थी। आशा करते है कि इस कारवाई से विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी अपना काम ईमानदारी से करेंगे।

ऋषभ गुप्ता कलेक्टर देवास