मकड़ाई समाचार बुरहानपुर। : मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जनपद के ग्राम डवाली के एक मकान में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव बरामद होने से सनसनी फ़ैल गयी है। मरने वालों में पति,पत्नी और उनकी 3 नाबालिग बच्चियाँ शामिल हैं। घटना की सूचना पर नेपानगर थाना पुलिस मौक़े पर पहुँची और पाँचो शवों को क़ब्ज़े में लेते हुए ग्रामीणों से घटना की बाबत जानकारी ली।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम हेतु हॉस्पिटल भिजवा दिया है। मामले की शुरुआती जाँच में परिवार का स्वास्थ्य और माली हालत ख़राब होने की बात सामने आयी है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 3 बच्चों का गला काटने के बाद खुद भी फाँसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
जानकारी के अनुसार मृतक मनोज पिता रामा गजरे मानसिक रोगी था । उसकी पत्नी का नाम साधना बाई उम्र 32 वर्ष है। इनके परिवार में 10 वर्षीय अप्सरा, 8 वर्षीय नेहा और एक 3 वर्षीय पुत्री थी। इन सभी के शव घर में मिले है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया। इसके अलावा एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।