मकड़ाई समाचार झाबुआ। मेघनगर तहसील के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीपलखूटा गेट पर सड़क किनारे खड़े एक ही परिवार के 4 लोगों को धनपुरा की राख फास्फेट खदान से मेघनगर की ओर जा रहे डम्फर ने कुचल दिया है। जिसके चलते 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है और एक गर्भवती महिला को गंभीर अवस्था में मेघनगर ले जाया गया है।
मृतकों में प्रकाश सेवा मुनिया, नटवर उदय मुनिया,कुमारी गाजर प्रकाश मुनिया 7 साल बताया जा रहा है वही प्रकाश सेवा मुनिया की पत्नी गर्भवती की हालत नाजुक बनी हुई है। जिसे मेघनगर उपचार के लिए भेजा गया रंभापुर पुलिस जांच में जुटी है। घटना के बाद वहा अफरा-तफरी मच गई।